ट्वेंटी 20 लीग में पहली बार उतरी पुणे को पहले मैच में पंजाब पर जीत दिलाने वाले कप्तान युवराज सिंह ने रणनीति पर पूरी तरह अमल करने के लिये अपने गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि शुरूआती विकेट हासिल करने से मैच पर पकड़ बन गई थी.
पिछले तीन सत्र में पंजाब के लिये ही खेलने वाले युवराज ने कहा, ‘पहले मैच में जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है. शुरूआती विकेट जल्दी हासिल करने से मैच हमारी पकड़ में आ गया. हमने विकेट पर गेंदबाजी करने की रणनीति बनाई थी जो कारगर साबित हुई.’
उन्होंने कहा, ‘पहले दो साल में जब मैं पंजाब का कप्तान था तो बहुत दबाव लेकर खेलता था. मैदान पर मेरा ध्यान भटक जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है.’ उन्होंने 35 रन बनाने वाले मिथुन मन्हास की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से उसका कायल रहा हूं. यह दुर्भाग्य की बात है कि वह भारत के लिये नहीं खेल सका लेकिन उसने आज हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन किया.’
वहीं पहली बार उतरी पुणे वारियर्स से अपने पहले ही मैच में पराजित होने वाली टीम पंजाब टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनकी टीम हर विभाग में खराब खेली. पिछले तीन सत्र में हैदराबाद के साथ रहे गिलक्रिस्ट ने मैच हारने के बाद कहा, ‘हमने हर विभाग में खराब खेला. रेयान मैक्लॉरेन और पीयूष चावला ने जरूर अच्छी साझेदारी की. यदि हम भी उनके शुरूआती विकेट जल्दी चटका पाते तो मैच में लौट सकते थे.’
उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘अभी तो यह पहला ही मैच है. टूर्नामेंट बहुत लंबा है लिहाजा निराश होने की जरूरत नहीं है.’ तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने तेज गेंदबाज श्रीकांत वाघ ने कहा, ‘मैं बहुत नर्वस था लेकिन डी वाई पाटल स्टेडियम पर इस माहौल में खेलकर बहुत अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैने बहुत मेहनत की थी. विकेट भी अच्छा था लिहाजा गेंदबाजी का मजा आया.’