इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि केविन पीटरसन के नकली ट्विटर अकाउंट से उनका कोई सरोकार नहीं है.
यह अकाउंट केपी जीनियर के नाम से ब्रॉड के दोस्त रिचर्ड बेली ने खोला था. पीटरसन और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के बीच संबंधों में आये तनाव की यह भी एक वजह रहा.
ब्रॉड ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा, ‘रिचर्ड बेली ने सोमवार को दिये बयान में कहा है कि केविन पीटरसन के नाम पर नकली ट्विटर अकाउंट उसने खोला है. मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘कहा जा रहा है कि बेली मेरा दोस्त है लेकिन इस मसले पर हमने कभी कोई बात नहीं है. मुझे खुशी है कि उसने यह अकाउंट बंद करने का फैसला किया है.’