इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के उनके साथी केविन पीटरसन के साथ बातचीत के लिए राजी होकर इस विवादास्पद बल्लेबाज के साथ अपने मतभेद खत्म करने को तैयार हैं.
पीटरसन को उस समय राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ियों को उकसाने वाले एसएमएस भेजे थे जिसमें इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की आलोचना की गई थी.
इस 32 वर्षीय बल्लेबाजी को इसके बाद अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला और श्रीलंका में हुए विश्व टी20 चैंपियनशिप की टीम का भी हिस्सा नहीं थे. स्ट्रॉस ने भी इस विवाद के दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया.
पीटरसन ने हालांकि इसके बाद अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली और हाल में इंग्लैंड के साथ नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.उन्हें टीम में वापसी से पूर्व इंग्लैंड टीम के अपने साथियों और कोच एंडी फ्लावर के साथ बैठक करनी है.