चेन्नई स्थित सन टीवी नेटवर्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हैदराबाद फ्रेंचाइजी का मालिकना हक हासिल किया है. सन टीवी ने इसके लिए गुरुवार को पांच साल के लिए प्रति वर्ष 85.05 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
पहले डेक्कन के पास था मालिकाना हक
आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने अपने बयान में कहा है कि सन टीवी नेटवर्क ने इस नई फ्रेंचाइजी टीम के मालिकाना हक के लिए अगले पांच साल में 425 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) के पास था, जिसे इस महीने बर्खास्त कर दिया गया था.
टेंडर के आधार पर फैसला
बीसीसीआई ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर 100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी राशि नहीं देने पर डीसीएचएल के करार को रद्द कर नए फ्रेंचाइजी मालिक के लिए निविदा जारी की थी. आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने इस सम्बंध में गुरुवार को निविदाएं खोलीं, जिसमें सन टीवी को एक अन्य बोलीकर्ता पीवीपी वेंचर्स से अधिक बोली लगाते पाया गया.
अगले 5 साल के लिए मालिकाना हक
पीवीपी वेंचर्स ने अगले पांच साल के लिए प्रति वर्ष 69.03 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. इस आधार पर गवर्निग काउंसिल ने फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक अगले पांच साल के लिए सन टीवी नेटवर्क को देने का फैसला किया.
बीते महीने पीवीपी वेंचर्स ने डेक्कन चार्जर्स को खरीदने का प्रयास किया था लेकिन डीसीएचएल को उसकी बोली की राशि पसंद नहीं आई थी. सन टीवी के आईपीएल में कूदने के साथ ही अब आईपीएल-2013 में खेलने वाली टीमों की संख्या 9 हो गई है.