scorecardresearch
 

सुनील गावस्कर को BCCI का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को बीसीसीआई के पुरस्कार समारोह में कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को बीसीसीआई के पुरस्कार समारोह में कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा.

Advertisement

बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले ने कहा कि बीसीसीआई की कर्नल सी के नायडू पुरस्कार समिति ने बैठक की और इस महान सलामी बल्लेबाज को इस सम्मान से नवाजने का फैसला किया.

पुरस्कार में एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रुपये का चेक दिया जायेगा. गावस्कर यह पुरस्कार बीसीसीआई के पुरस्कार समारोह में ग्रहण करेंगे.

गावस्कर ने 1970-71 से 1986-87 तक 125 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वेस्टइंडीज में अपनी पहली श्रृंखला में रिकॉर्ड 774 रन बनाये थे.

वह टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे और लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले भी पहले बल्लेबाज थे. वह टेस्ट मैच की प्रत्येक पारी में तीन बार शतक लगा चुके हैं और पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट सैकड़ों के रिकार्ड को पछाड़ा था.

Advertisement

उन्होंने 47 टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई की थी और बतौर कप्तान भारत की विश्व चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में जीत महान उपलब्धि थी. यह 1984-85 में उस समय के सभी टेस्ट मैच खेलने वाले देशों के बीच सीमित ओवर का टूर्नामेंट था.

संन्यास लेने के बाद गावस्कर क्रिकेट विशेषज्ञ बन गये. वह बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष और आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष भी थे. कर्नल सी के नायडू पुरस्कार समिति ने सात खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट में उनके विशेष योगदान के लिये मरणोपरान्त विशेष पुरस्कार देने का भी फैसला किया.

बीते समय के क्रिकेटरों विजय मर्चेंट, वीनू मांकड, दत्तू फडकर, विजय मांजरेकर, गुलाम अहमद, एम एल जयसिंहा और दिलीप सरदेसाई को इस पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार समारोह में ट्रॉफी और 15 लाख रूपये के चेक से सम्मानित किया जायेगा.

ऐसा पता चला है कि यह समारोह मुंबई में 21 नवंबर को होगा जो वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से दो दिन पहले पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement