scorecardresearch
 

इंग्लैंड को वापस कुछ दर्द देना चाहता हूं: रैना

मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को यहां कहा कि इंग्लैंड के हाथों पिछले साल उसकी सरजमीं पर 0-4 की करारी शिकस्त झेलने के बाद अब भारत की बारी है कि वह अगले महीने अहमदाबाद में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लिश टीम को वैसा ही दर्द दे.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

Advertisement

मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को यहां कहा कि इंग्लैंड के हाथों पिछले साल उसकी सरजमीं पर 0-4 की करारी शिकस्त झेलने के बाद अब भारत की बारी है कि वह अगले महीने अहमदाबाद में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लिश टीम को वैसा ही दर्द दे.

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए की अगुवाई कर रहे रैना ने कहा, ‘मैं तब इंग्लैंड में था और मैं 0-4 से श्रृंखला हारने के दर्द को समझता हूं. मैं चाहता हूं कि हम भी उन्हें इसी तरह के दर्द का अहसास कराएं.’ रैना का मानना है कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में एसजी गेंदों के उपयोग से भारतीय तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘एसजी टेस्ट और ड्यूक गेंदों में बड़ा अंतर होता है. हमारे पास जाक (जहीर खान) और उमेश यादव जैसे गेंदबाज हैं जो जानते हैं कि एसजी टेस्ट गेंद को कैसे रिवर्स स्विंग किया जाता है. कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में जहां उमस रहती है वहां एसजी टेस्ट गेंद से सही उपयोग करना महत्वपूर्ण होगा.’ रैना ने कहा, ‘हमारे पास  रविचंद्रन: अश्विन और प्रज्ञान ओझा जैसे अच्छे स्पिनर हैं. इंग्लैंड के पास स्टीवन फिन, स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि वे एसजी टेस्ट गेंद का कैसे उपयोग करते हैं.

Advertisement

यह 25 वर्षीय बल्लेबाज अपने ‘आदर्श खिलाड़ी’ युवराज सिंह के साथ छठे नंबर के लिये दौड़ में है लेकिन उन्होंने कहा कि इसको भरना चयनकर्ताओं का काम है. रैना ने कहा, ‘युवराज ने अभी गंभीर बीमारी से उबरकर वापसी की है. वह मेरे लिये आदर्श खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें टेस्ट टीम में वापसी करते हुए देखना चाहता हूं. मैं भी उस स्थान पर खेलना चाहता हूं. मैं इंग्लैंड के खिलाफ चारों टेस्ट मैचों में खेलना चाहता हूं. लेकिन मैं इसमें दिमाग नहीं खपाना चाहता कि यह स्थान किसको मिलेगा. यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वह किसका चयन करते हैं.’

अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. यदि मैं यहां रन बनाता हूं तो इससे मुझे मदद मिलेगी लेकिन यदि मैं नहीं बना पाता तो यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा. यदि मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मैं अगले चार टेस्ट मैचों में खेलूंगा.’

प्रवीण आमरे से लिए टिप्स
रैना ने बताया कि उन्होंने इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान से निबटने के लिये पूर्व टेस्ट बल्लेबाज प्रवीण आमरे से टिप्स लिये हैं. स्वान इससे पहले रैना को परेशान करते रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे स्वान के बारे में बात की. उसने इंग्लैंड में मुझे काफी परेशान किया था तथा चार या पांच बार आउट किया था. उन्होंने मुझे बताया कि मैं अपना कंधा गेंद से ऊपर रखूं और मेरी निगाहें गेंद की लाइन पर होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement