scorecardresearch
 

टी20 चैंपियंस लीगः सिडनी सिक्सर्स ने छुड़ाए यार्कशर के ‘छक्के’

सिडनी सिक्सर्स ने चैंपियंस लीग टी20 के एकतरफा ग्रुप बी मैच में यार्कशर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

Advertisement
X
मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

माइकल लुंब और कप्तान ब्रैड हैडिन की तूफानी पारियों और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से सिडनी सिक्सर्स ने चैंपियंस लीग टी20 के एकतरफा ग्रुप बी मैच में यार्कशर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज लुंब ने 24 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेलने के अलावा हैडिन (21 गेंद में 41 रन, आठ चौके) के साथ सात ओवर में 78 रन की साझेदारी की जिससे सिडनी की टीम ने 97 रन के लक्ष्य को 8.5 ओवर में ही दो विकेट पर 98 रन बनाकर हासिल कर लिया.

इससे पहले मिशेल स्टार्क (20 रन देकर तीन विकेट) और पैट कमिन्स (13 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने यार्कशर की टीम नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी. शेन वाटसन ने भी 27 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि जेसन हेजलवुड ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया.

सिडनी सिक्सर्स ने इससे पहले 14 अक्तूबर को चेन्नई सुपरकिंग्स को भी 14 रन से हराया था. दो मैचों में दो जीत के बाद सिडनी की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन गई है.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सिडनी ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (11) का विकेट गंवा दिया. उन्हें रेयान साइडबाटम ने आउट किया. लुंब और हैडिन ने हालांकि यार्कशर की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. हैडिन ने साइडबाटम पर तीन चौके जड़कर शुरुआत की जबकि उनके अगले ओवर में तीन और चौके मारे.

लुंब ने भी मोइन अशरफ पर लगातार तीन चौके मारे. हैडिन और उन्होंने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 69 रन बटोरकर टीम को बड़ी जीत की ओर अग्रसर किया।टीम हालांकि जब जीत से सिर्फ आठ रन दूर थी तब अजीम रफीक की गेंद पर हैडिन एडम लिथ को कैच दे बैठे। लुंब ने हालांकि इसी ओवर में लगातार दो चौके जड़कर टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की.

इससे पहले यार्कशर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम की ओर से जो रूट (25), फिल जाक (21) और लिथ (18) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे यार्कशर को जाक ने अच्छी शुरुआत दी. जाक ने ऑस्ट्रेलिया के हमने हमवतन स्टार्क के ओवर में तीन चौके जड़े. दूसरे छोर पर कप्तान और सलामी बल्लेबाज एंड्रयू गेल को काफी दिक्कत हो रही थी. उन्होंने स्टीव ओकीफे पर चौका जड़ा लेकिन हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए आठ रन बनाए.

Advertisement

स्टार्क ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी की और जाक को पवेलियन भेजकर यार्कशर का स्कोर सातवें ओवर में दो विकेट पर 20 रन किया.

रूट और लिथ (18)की जोड़ी ने 32 जोड़े लेकिन काफी धीमी बल्लेबाजी की. यार्कशर की टीम 10 ओवर में दो विकेट पर 43 रन ही बना सकी.

रूट ने मोइसेस हैनरिक्स पर चौका और वाटसन पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाने की कोशिश की लेकिन हैनिरिक्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया. उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा.

लिथ काफी धीमी बल्लेबाजी करने के बाद वाटसन की गेंद पर बेन रोहरर को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 25 गेंद का सामना किया और सिर्फ एक बार गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.

तेज गेंदबाज पैट कमिन्स ने इसके बाद आदिल राशिद (01) को विकेटकीपर कप्तान ब्रैड हैडिन के हाथों कैच कराके यार्कशर को पांचवां झटका दिया. वाटसन ने डैन हाजसन (07) की पारी का अंत किया जबकि कमिन्स ने गैरी बैलेंस (08) को पवेलियन भेजा.

स्टार्क ने पारी के अंतिम ओवर में अजीम रफीक (00) और स्टीवन पैटरसन (02) के विकेट हासिल किए. यार्कशर की टीम अंतिम छह ओवर में 24 रन ही बना सकी जबकि इस दौरान उसके छह विकेट गंवाए.

Advertisement
Advertisement