scorecardresearch
 

टी20 चैंपियंस लीगः टाइटंस हारा, फाइनल में सिडनी सिक्सर्स

मौजूदा बिग बैश चैम्पियन ऑस्‍ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम ने शुक्रवार को खेले गए चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय टाइटंस टीम को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में अब उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी टीम लायंस से होगा.

Advertisement
X
सिक्सर्स टीम
सिक्सर्स टीम

मौजूदा बिग बैश चैम्पियन ऑस्‍ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स टीम ने शुक्रवार को खेले गए चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय टाइटंस टीम को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में अब उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी टीम लायंस से होगा.

Advertisement

टाइटंस की ओर से रखे गए 164 रनों के लक्ष्य को सिक्सर्स टीम ने पारी की अंतिम गेंद पर आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस प्रकार उसने टाइटंस को दो विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट से उसकी विदाई पक्की कर दी. सिक्सर्स की ओर से माइकल लम्ब ने सबसे अधिक 33 रन बनाए जबकि स्टीव ओ'कीफे ने 32 रनों का योगदान दिया. दोनों ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े.

लम्ब ने 19 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि ओ'कीफे ने 21 गेंदों पर छह चौके लगाए. इसके बाद ओ'कीफे ने निक मैडिसन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की. ओ'कीफे ने गेंदबाजी भी किफायती की और चार ओवरों के अपने कोटे में सिर्फ 19 रन दिए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

Advertisement

मैडिसन ने 20 रन बनाए. उन्होंने 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. सिक्सर्स की ओर से मोइसेस हेनरिक्स ने 27 और बेन रोहरर ने 21 रनों की उपयोगी पारी खेली.

टाइटंस की ओर से अल्फांसो थॉमस ने दो विकेट हासिल किए जबकि इडेन लिंक्स, एथी म्बालाहाती, कोर्नेलियस डिविलियर्स औरवेन डर मर्व ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. उसकी ओर से डेविड वाइसे ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों का सामना किया और छह चौके और तीन छक्के लगाए.

टाइटंस की ओर से हेनरी डेविड्स ने 59 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 81 रनों की साझेदारी की वह भी सिर्फ 39 गेंदों पर. सिडनी की ओर से मिशेल स्टार्क ने दो विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड, पैट कुमिंस और मोइसेस हेनरिक्स को एक-एक सफलता मिली.

मौजूदा बिग बैश लीग चैम्पियन आस्ट्रेलिया की सिक्सर्स एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक अपराजित रही है. उसने ग्रुप स्तर पर खेले गए अपने चारों मैच जीते और फिर सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

उधर, टाइटंस ने लीग स्तर पर खेले अपने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की जबकि एक मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.

Advertisement
Advertisement