scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः इंग्लैंड की जीत में चमके ल्यूक राइट

मौजूदा टी-20 चैंपियन इंग्लैंड ने ल्यूक राइट की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद गेंदबाजों के धमाल से शुक्रवार को अफगानिस्तान को 116 रन से रौंदकर दूसरे दौर में जगह बनाई. राइट ने 55 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए.

Advertisement
X
ल्यूक राइट
ल्यूक राइट

मौजूदा टी-20 चैंपियन इंग्लैंड ने ल्यूक राइट की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद गेंदबाजों के धमाल से शुक्रवार को अफगानिस्तान को 116 रन से रौंदकर दूसरे दौर में जगह बनाई. राइट ने 55 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 99 रन बनाए.

Advertisement

राइट की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा. अफगानिस्तान की टीम इस विशाल स्कोर के दबाव से कभी नहीं उबर पाई और गुलबोदिन नैब (44) की साहसिक पारी के बावजूद 80 रनों पर सिमट गई.

नैब दोहरे अंक तक पहुंचने वाले टीम के एकमात्र बल्लेबाज रहे. इंग्लैंड की तरफ से समित पटेल, स्टुअर्ट ब्राड, जेड डर्नबैक और ग्रीम स्वान ने से 6, 10, 16 और 22 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. भारत के हाथों पहले मैच में 23 रन की शिकस्त झेलने वाला अफगानिस्तान इसके साथ ही प्रतियोगिता से बाहर हो गया जबकि भारत और इंग्लैंड ने अगले दौर में प्रवेश किया.

दोनों टीमों को ग्रुप के अंतिम लीग मैच में 23 सितंबर को भिड़ना है. इससे पहले राइट को इंग्लैंड की ओर से टी-20 में शतक जड़ने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए पारी की अंतिम गेंद पर तीन रन की दरकार थी, लेकिन वह दो रन ही बना पाए.

Advertisement

वह टी-20 में एक रन से शतक से चूकने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले एलेक्स हेल्स ने इसी साल 24 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाटिंघम में 99 रन की पारी खेली थी. टी-20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसने 13 जून 2005 को साउथम्पटन में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से शिकस्त दी थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने एक समय 26 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे और उस पर टी-20 के इतिहास में सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटने पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन नैब और शापूर जादरान (09) ने नौवें विकेट के लिए 44 रन जोड़कर टीम को इस शर्मिंदगी से बचा लिया.

टीम हालांकि 80 रन के अपने न्यूनतम स्कोर को पार नहीं कर पाई जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टीवन फिन ने पारी के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (01) को मिड ऑफ पर कप्तान स्टुअर्ट ब्राड के हाथों कैच करा दिया.

डर्नबैक के अगले ओवर में शफीकुल्लाह (00) बेहद खराब शाट खेलकर स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बोपारा को कैच दे बैठे. ब्राड ने चौथे ओवर में खुद गेंद थामी और दूसरी गेंद पर ही अफगानिस्तान के कप्तान नवरोज मंगल (08) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया.

Advertisement

उनके अगले ओवर में करीम सादिक (04) रन आउट हुए जबकि जानी बेयरस्टा ने असगर स्टेनिकजई (04) का शानदार कैच लपका. इस समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 22 रन था. इसके बाद इंग्लैंड की फिरकी का जादू चला ऑफ स्पिनर स्वान ने समीउल्लाह शेनवारी (02) को पवेलियन भेजा, जबकि पटेल ने मोहम्मद नबी (01) और दौलत जादरान (00) की पारी का अंत किया.

नैब अफगानिस्तान की हार को कुछ समय तक टाला लेकिन टीम 17.2 ओवर में ढेर हो गई. इससे पहले राइट ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की जबकि इओइन मोर्गन (27) के साथ 7.5 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरे अफगानिस्तान को शापूर जादरान ने शानदार शुरुआत दिलाई. शापूर ने सलामी बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर को पहले ओवर की पहली पांच गेंद पर रन नहीं बनाने दिए और फिर अंतिम गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया.

कीस्वेटर उनकी अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेल गए. हेल्स दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए. करीम सादिक की गेंद पर राइट ने सीधा शाट खेला और गेंद इस आफ स्पिनर के हाथ से छूने के बाद विकेटों से टकरा गई जबकि हेल्स क्रीज से बाहर खड़े थे.

Advertisement

उन्होंने 27 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे. राइट को इसके बाद मोर्गन के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला. राइट ने आक्रामक रवैया जारी रखा और 13वें ओवर में समीउल्लाह शेनवारी पर छक्का और फिर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

राइट और मोर्गन ने 16वें ओवर में मोहम्मद नबी पर 22 रन ठोके. दौलतजई ने मोर्गन को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा. जोस बटलर (15) 19वें ओवर में दौलतजई की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए.

जानी बेयरस्टा (12) ने दौलतजई की अगली गेंद को छह रन के लिए भेजा जो नोबाल थी. बेयरस्टा ने फ्रीहिट पर एक रन बनाया और राइट ने इसके बाद लगातार तीन छक्के जड़े, इस ओवर में 32 रन बने.

इंग्लैंड ने अंतिम आठ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बटोरे. अफगानिस्तान की ओर से दौलतजई दो विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 56 रन खर्च कर दिए. दौलत जादरान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन दिए.

 

Advertisement
Advertisement