scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः अफगानिस्तान को हरा भारत का जीत से आगाज

टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज करते हुए भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया. भारत के गेंदबाजों 160 रनों के लक्ष्य को बचाने में कामयाब हुए. हालांकि भारत के लिए यह जीत आसान नहीं रही.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज करते हुए भारत ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया. भारत के गेंदबाजों 160 रनों के लक्ष्य को बचाने में कामयाब हुए. हालांकि भारत के लिए यह जीत आसान नहीं रही.

Advertisement

प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी हालांकि युवराज सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी की सटीक गेंदबाजी ने भारत के लिए अनहोनी नहीं घटने दी.

भारत ने अफगान टीम के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में वह 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी.

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने साहसी तरीके से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 31 रन बनाए, जबकि करीम सादिक ने 26 और कप्तान नवरोज मंगल ने 22 रन जोड़े. इसके अलावा मोहम्मद शाहजाद ने भी 18 रनों का योगदान दिया.

नबी ने अपनी 17 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. भारत की ओर से युवराज सिंह और लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि रविचंद्रन अश्विन के खाते में दो विकेट आए.

Advertisement

इरफान पठान ने भी एक विकेट झटका. बालाजी ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत की जीत पक्की की. इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी धुरंधरों से सजी भारतीय टीम को निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 159 रनों पर सीमित कर दिया.

भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 38 रनों का योगदान दिया. कोहली ने अपनी 39 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि रैना ने 33 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की सहायता से नाबाद 18 रन बनाए. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की. स्कोर बोर्ड में अभी 15 रन ही जुड़े थे कि गौतम गंभीर आउट हो गए.

8 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 10 रन बनाए. शपूर जादरान ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कुल स्कोर में अभी सात रन और जुड़े थे कि सहवाग के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा.

उन्होंने 10 गेंदों का सामना कर आठ रन बनाए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए युवराज सिंह और कोहली ने 46 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारने का प्रयास किया. कुल योग जब 68 रन था तब युवराज पवेलियन लौट गए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए.

Advertisement

युवराज का स्थान लेने आए रैना ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. अफगानिस्तान की ओर से जारदान ने दो सफलता अर्जित की जबकि दौलत जारदान, करीम सादिक और मोहम्मद नबी को एक-एक सफलता मिली.

 

Advertisement
Advertisement