बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम के आतिशी शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-डी के मैच में बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया. 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सबसे अधिक 50 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद अशरफुल के साथ पारी की शुरुआत करने आए तमीम इकबाल खाता खोले बगैर काइल मिल्स की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट हो गए.
हरफनमौला शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, जिन्हें मिल्स ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया, शाकिब ने 11 रन बनाए. कप्तान मुशफिकुर रहीम चार रन बनाकर पवेलियन लौटे.
उन्हें मिल्स ने विलियमसन के हाथों कैच कराया. मोहम्मद अशरफुल के रूप में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा. अशरफुल को टिम साउदी ने 21 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया.
हरफनमौला महमूदुल्लाह को 15 रन के निजी योग पर नाथन मैक्कुलम ने विलियमसन के हाथों लपकवाया. नासिर को साउदी ने गुप्टिल के हाथों कैच कराया. नासिर ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया.
मशरफे मुर्तजा पांच रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जैकब ओरम की गेंद पर जेम्स फ्रेंकलिन ने कैच किया. इलियास सनी के रूप में बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा. सनी को पांच रन के निजी योग पर साउदी की गेंद पर ओरम ने कैच किया.
जियाउर रहमान (14) और अब्दुर रज्जाक (शून्य) नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से मिल्स और साउदी ने तीन-तीन जबकि नाथन और ओरम ने एक-एक विकेट झटका.
इससे पहले, कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए, जिसमें अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम के 58 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से बनाए गए सर्वाधिक 123 रन शामिल है.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत गुप्टिल और हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन ने की.
गुप्टिल के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा. उन्हें 11 रन के निजी योग पर स्पिनर रज्जाक ने बोल्ड किया. गुप्टिल जब आउट हुए उस समय न्यूजीलैंड का कुल योग 19 रन था.
इसके बाद फ्रेंकलिन को 35 रन के निजी योग पर मुर्तजा ने इलियास के हाथों कैच कराया. फ्रेंकलिन ने मैक्कुलम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़े. फ्रेंकलिन ने अपनी पारी के दौरान 36 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया.
कप्तान रॉस टेलर (14) नाबाद लौटे. मैक्कुलम ने टेलर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से रज्जाक ने दो जबकि मुर्तजा ने एक विकेट झटका.