scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः शानदार जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचा पाक

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराते हुए सुपर-8 में जगह बना ली है. इमरान नजीर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराते हुए सुपर-8 में जगह बना ली है. इमरान नजीर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली.

Advertisement

पाकिस्तान को जीत के लिए 176 रनों की दरकार थी, जबकि सुपर-8 में पहुंचने के लिए पाक को कम से कम 140 रन बनाने थे. नासिर जमशेद ने पंद्रहवें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान का स्कोर 140 रनों के पार कराया.

इससे पहले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को मोहम्मद हफीज और इमरान नजीर ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़कर पाक को शानदार शुरुआत दिलाई.

अब्दुल हसन ने इमरान नजीर के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका दिया. नजीर ने 36 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 72 रनों की तूफानी पारी खेली. आउट होने से पहले नजीर ने पाक की जीत पक्की सी कर दी थी.

मोहम्मद हफीज के रूप में पाक का दूसरा विकेट गिरा, उस समय टीम का स्कोर 126 रन था. हफीज ने 47 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 45 रनों की ठोस पारी खेली. इसके बाद नासिर जमशेद और कामरान अकमल ने मिलकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

Advertisement

14 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नासिर नाबाद लौटे. अकमल ने नाबाद रहते हुए 15 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रनों की पारी खेली.

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तमीम इकबाल और मोहम्मद अशरफुल ने बांग्लादेश को तेज शुरुआत दिलाई.

तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने इस जोड़ी को तोड़ा और अशरफुल को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया. अशरफुल ने 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 14 रनों की पारी खेली.

इसके बाद साकिब अल हसम विकेट पर इकबाल का साथ देने पहुंचे. इकबाल 12 गेंदों पर 24 रनों की तेज पारी खेल रन आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े. विकेटकीपर कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 61 रनों पर दो विकेट से आगे टीम का स्कोर बढ़ाते हुए 129 रनों तक पहुंचाया.

यासिर अराफात ने उन्हें आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. रहीम ने 25 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे छोर पर साकिब अल हसन जमे रहे और 33 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

महमूदुल्लाह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और बांग्लादेश का स्कोर 133 रनो पर 4 विकेट हो गया.

साकिब ने आउट होने से पहले 54 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली. नासिर हुसैन के रूप में बांग्लादेश को छठा झटका लगा.

Advertisement

निर्धारित 20 ओवरों में बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 175 रन बनाए. यासिर अराफात ने 3 जबकि तनवीर और अफरीदी ने एक-एक विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement