टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ चरण में जगह बना चुके श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका शनिवार के होने वाले मुकाबले के जरिए ग्रुप-सी में शीर्ष स्थान पर कब्जा करने की फिराक में होंगे.
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने अपने-अपने पहले मैच में जिंबाब्वे को हराया. जिंबाब्वे टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. श्रीलंका ने उसे 82 रन से मात दी तो दक्षिण अफ्रीका ने दस विकेट से हराया. महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला ग्रुप का सबसे रोमांचक मुकाबला होगा. इससे ग्रुप-सी की शीर्ष टीम का निर्धारण होगा.
श्रीलंका को जहां घरेलू हालात का फायदा मिलेगा वहीं दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में अपने आक्रामक तेवरों की बानगी दी. श्रीलंका के अधिकांश बल्लेबाज भी पहले मैच में फार्म में दिखे. शनिवार को हालांकि हालात दीगर होंगे जब दोनों टीमों का सामना मजबूत गेंदबाजी आक्रमण से होगा.
ऐसे में श्रीलंका के लिए बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान पर होगी. दिलशान मुनावीरा भी अच्छे फार्म में हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जगह दिनेश चांदीमल को मौका मिल सकता है.
ऐसे में जयवर्धने और दिलशान पारी की शुरूआत करेंगे. एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमने और जीवन मेंडिस के रूप में श्रीलंका के पास मजबूत मध्यक्रम है. गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिनका साथ देने के लिये नुवान कुलशेखरा और तिसारा परेरा हैं.
मेजबान के लिए ट्रंपकार्ड रहस्यमई स्पिनर अजंता मेंडिस होंगे जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले मैच में जिंबाब्वे को आठ विकेट पर 93 के स्कोर पर रोक दिया, इसके बाद कोई भी विकेट गंवाए बिना लक्ष्य हासिल कर लिया.
अनुभवी जाक कैलिस ने 15 रन देकर चार विकेट लिए थे. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालांकि परीक्षा नहीं हो सकी है. रिचर्ड लेवी ने 44 गेंद में नाबाद 50 रन बनाये जबकि हाशिम अमला 33 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे थे. कैलिस, जेपी डुमिनी, एल्बी मोर्कल और राबिन पीटरसन के रहते दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी काफी मजबूत है.