टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबलों का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो रहा है. सुपर-8 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के सामने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की मुश्किल चुनौती होगी.
ग्रुप स्तर पर इंग्लैंड ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 116 रनों से हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे भारत ने 90 रनों से पराजित किया था.
कैरेबियाई टीम को पहली जीत का इंतजार
कैरेबियाई टीम बिना कोई मैच जीते सुपर-8 में प्रवेश कर गई है. लीग के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया था. वेस्टइंडीज का दूसरा मुकाबला आयरलैंड से था, यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस प्रकार बेहतर नेट रनरेट के आधार पर वेस्टइंडीज अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही.
गेल करेंगे विपक्षी आक्रमण को 'फेल'
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार फार्म का परिचय दे चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाजों को इस बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति सोचकर उतरने की जरूरत होगी.
वहीं मार्लन सैमुअल्स भी पहले मैच में अर्धशतक जड़ चुके हैं, जबकि कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, कप्तान डेरेन सैमी और ड्वेन स्मिथ के रूप में कैरेबियाई टीम के पास विश्व स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा
भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे, ऐसे में कैरेबियाई आक्रमण का सामना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लिश पारी महज 80 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे.
गेंदबाजी विभाग में संतुलन
तेज गेंदबाज रवि रामपॉल और फिडेल एडवर्डस अच्छी लय में हैं, जबकि सुनील नरेन स्पिन की कमान संभालेंगे. वहीं इंग्लैंड के लिए तेज आक्रमण की अगुवाई कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड खुद करेंगे जबकि ग्रीम स्वान अपनी फिरकी से कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.