scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को चारों खाने चित करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में जिंबाब्वे की लगातार ये दूसरी हार है.

Advertisement
X
दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे
दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को चारों खाने चित करते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में जिंबाब्वे की लगातार ये दूसरी हार है.

जिंबाब्वे  ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 93 रन बनाए जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रिचर्ड लेवी 50 और हाशिम अमला 32 रन बनाकर नाबाद लौटे.

लेवी ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से अर्धशकीय पारी खेली, जबकि अमला ने अपनी पारी के दौरान 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके जड़े. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर जिंबाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

जिंबाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हैमिल्टन मासाकाद्जा के साथ पारी की शुरुआत करने आए वूसी सिबांडा खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए.

Advertisement

सिबांडा जब आउट हुए उस समय जिंबाब्वे का कुल योग दो रन था. उन्हें तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने बोल्ड किया. इसके बाद दो रन के ही कुल योग पर जिंबाब्वे का दूसरा विकेट कप्तान ब्रेंडन टेलर के रूप में गिरा. टेलर को चार रन के निजी योग पर मोर्कल ने कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच कराया.

जिंबाब्वे का तीसरा विकेट मासाकद्जा के रूप में गिरा. मासाकाद्जा को छह रन के निजी योग पर एल्बी मोर्कल ने रिचर्ड लेवी के हाथों कैच कराया. उस समय टीम का कुल योग 16 रन था.

स्टुअर्ट मैत्सीकेनयेरी 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जैक्स कैलिस ने रॉबिन पीटरसन के हाथों कैच कराया जबकि पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा को कैलिस ने अपना दूसरा शिकार बनाया. कैलिस ने चिगुम्बुरा को पगबाधा आउट किया. चिगुम्बुरा खाता भी नहीं खोल सके.

ग्रीम क्रीमर को कैलिस ने छह रन के निजी योग पर डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. जिम्बाब्वे का सातवां विकेट प्रॉस्पर उत्सेया के रूप में गिरा, जिन्हें पांच रन के निजी योग पर डेल स्टेन ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया.

एर्विन के रूप में कैलिस ने अपना चौथा शिकार किया. कैलिस ने एर्विन को डिविलियर्स के हाथों कैच कराया. एर्विन ने 40 गेंदों पर चार चौके लगाए. काएल जार्विस (9) और रे प्राइस (7) नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैलिस ने चार जबकि मोर्ने ने दो विकेट झटके. एल्बी और स्टेन के खाते में एक-एक विकेट गया.


Advertisement
Advertisement