scorecardresearch
 

T20 वर्ल्‍डकप: ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर वेस्‍टइंडीज फाइनल में पहुंचा

टी20 वर्ल्‍डकप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को 74 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही वेस्‍टइंडीज ने अपने लिए फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मेजबान श्रीलंका से होगा.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

टी20 वर्ल्‍डकप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को 74 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही वेस्‍टइंडीज ने अपने लिए फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मेजबान श्रीलंका से होगा.

Advertisement

अब फाइनल पर निगाहें
वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 16.4 ओवरों में 131 रन ही बना सकी. फाइनल में वेस्टइंडीज का सामना मेजबान श्रीलंका से होगा, जिसने गुरुवार को 2009 के चैम्पियन पाकिस्तान को हराया था. फाइनल मुकाबला रविवार को प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

वेस्‍टइंडीज की बॉलिंग भी धारदार
वेस्टइंडीज ने पहले तो क्रिस गेल के नेतृत्व में बल्लेबाजी का शानदार नजारा पेश किया और फिर गेंदबाजी के दौरान पहले ही ओवर से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी हो गया. दो रन के कुल योग पर डेविड वार्नर का विकेट गिरने के साथ कंगारू बल्लेबाजों का 'तू चल मैं आया' को जो सिलसिला शुरु हुआ, उसमें काफी हद तक कप्तान जार्ज बैले (63) ही रोक लगा सके. बैले ने अकेले दम पर कैरेबियाई आक्रमण पंक्ति से लोहा लेते हुए 29 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए.

Advertisement

बैले ने पैट कुमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए छह ओवरों में 68 रन जोड़े. इसमें बैले के 53 और कुमिंस के 13 रन शामिल हैं. बैले की पारी इतनी शानदार थी कि अगर उन्हें कुमिंस के अलावा किसी और बल्लेबाज का साथ मिला होता तो शायद उनका आत्मविश्वास कंगारुओं को असम्भव सी दिखने वाली जीत दिला देता.

नहीं चला वाटसन का बल्‍ला
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी शेन वॉटसन का नहीं चल पाना भारी पड़ा. वॉटसन सात रन के निजी योग पर सैमुएल बद्री की गेंद पर बोल्ड हुए. वॉटसन के आउट होने के साथ ही मानो ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं.

वार्नर (1), माइकल हसी (18), कैमरन व्हाइट (5), डेविड हसी (0), मैथ्यू वेड (1), ब्रैड हॉग (7), मिशेल स्टार्क (2) ने निराश किया. कुमिंस ने अपनी 15 गेंदों की पारी में एक चौके की मदद से 13 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से रवि राम पाल ने 3 विकेट लिए जबकि बद्री, सुनील नरेन और केरोन पोलार्ड ने 2-2 विकेट लिए.

क्रिस गेल की तूफानी पारी
इससे पहले, वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्‍य रखा. वेस्‍टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बना डाले. वेस्‍टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 75 रन बनाए. उनकी बेहतरीन पारी में 5 चौके और 6 छक्‍के शामिल हैं.

Advertisement

वेस्‍टइंडीज की टीम ने दिखाया जलवा
वेस्टइंडीज की ओर से गेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए जॉन्सन चार्ल्स अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 10 रन बनाकर आउट हो गए. चार्ल्स को तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने कैच किया. चार्ल्स जब आउट हुए उस समय कैरेबियाई टीम का कुल योग 16 रन था.

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट मार्लन सैमुएल्स के रूप में गिरा. सैमुएल्स को 26 रन के निजी योग पर पैट कुमिंस ने बोल्ड किया. सैमुएल्स ने गेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

ब्रावो का भी बल्‍ला चमका
ड्वेन ब्रावो 30 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुमिंस की गेंद पर कप्तान जॉर्ज बैले ने कैच किया. ब्रावो ने गेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े.

हरफनमौला केरॉन पोलार्ड के रूप में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. पोलार्ड 15 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड को स्पिनर जेवियर डोर्थी की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच किया. पोलार्ड ने गेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े.

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया की गेंदबाजी रही बेदम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुमिंस ने दो जबकि स्टार्क और डोर्थी ने एक-एक विकेट झटका. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में रविवार को मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी. श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 16 रनों से पटखनी दी थी.

टॉस का नतीजा वेस्‍टइंडीज के पक्ष में
टॉस का नतीजा वेस्‍टइंडीज के पक्ष में रहा. टॉस जीतने के बाद वेस्‍टइंडीज ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement