scorecardresearch
 

जिम्‍बाब्‍वे ने कनाडा को दी करारी शिकस्‍त

ततेंया तायबू और क्रेग एर्विन के अर्धशतकों के बाद रेमंड प्राइस की अगुवाई में स्पिन गेंदबाजों में दमदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ग्रुप ए मैच में आज यहां कनाडा को 175 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X
जिम्‍बाब्‍वे की टीम
जिम्‍बाब्‍वे की टीम

Advertisement

ततेंया तायबू और क्रेग एर्विन के अर्धशतकों के बाद रेमंड प्राइस की अगुवाई में स्पिन गेंदबाजों में दमदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ग्रुप ए मैच में आज यहां कनाडा को 175 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की.

मैच के लाइव स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

तायबू की 98 जबकि एर्विन की 85 रन की पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने नौ विकेट पर 298 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कनाडा की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण 42.1 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से जुबिन सरकारी ने सर्वाधिक 26 रन बनाये जबकि रविंदु गुनासेकरा ने 24 और जिमी हंसरा ने 20 रन की पारी खेली.

जिम्बाब्वे की ओर से प्राइस ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये. ग्रीम क्रेमर ने 31 रन पर तीन विकेट हासिल कर उनका अच्छा साथ निभाया जबकि प्रास्पर उत्सेया और ग्रेग लैंब ने भी दो.दो विकेट निकाले. जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाजों ने सिर्फ पांच ओवर किये जिसमें क्रिस मोफू ने 12 रन दिये जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Advertisement

जिम्बाब्वे को अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 91 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जबकि कनाडा को श्रीलंका ने 210 रन से हराया था. कनाडा के बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे की सटीक और धारदार गेंदबाजी के आगे जूझना पड़ा और उसकी पूरी पारी के दौरान केवल 10 चौके और दो छक्के लगे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा की शुरूआत काफी खराब रही और उसने छठे ओवर तक सलामी बल्लेबाजों जान डेविसन (0) और नितीश कुमार (1) तथा कप्तान आशीष बगई (0) का विकेट गंवा दिया जबकि इस समय टीम का स्कोर केवल सात रन था. तीनों विकेट प्राइस के खाते में गये.{mospagebreak}

हंसरा और गुनासेकरा ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर पारी की एकमात्र ठोस साझेदारी की. इन दोनों ने हालांकि काफी धीमी बल्लेबाजी की और ये रन 14.5 ओवर में जोड़े. कनाडा की टीम भी पहले 10 ओवर में 14 रन ही जोड़ सकी.उत्सेया ने हंसरा को तायबू के हाथों स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा. ग्रेग लैंब ने अगले ओवर में गुनासेकरा को भी बोल्ड कर दिया जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 50 रन हो गया. उत्सेया ने रिजवान चीमा (14) जबकि ग्रीम क्रेमर ने टाइसन गोर्डन (7) और खुर्रम चोहान (8) को पवेलियन भेजा. लैंब ने इसके बाद सरकारी को स्टंप कराया जबकि क्रेमर ने बालाजी राव (1) को बोल्ड करके कनाडा की पारी का अंत किया.

Advertisement

इससे पहले तायबू और एर्विन के बीच 187 रन की साझेदारी की मदद से जिम्बाब्वे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया. तायबू ने 99 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे जबकि एर्विन ने अधिक आक्रामक रुख अपनाते हुए 81 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े. रणजी ट्राफी में तमिलनाडु की तरफ से खेल चुके लेग स्पिनर बालाजी राव कनाडा के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 57 रन देकर चार विकेट चटकाये.

तायबू और एर्विन ने यहीं से 187 रन की साझेदारी करके जिम्बाब्वे को 300 रन के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. तायबू ने हंसरा और चीमा पर लगातार चौके जड़े जबकि एर्विन ने जान डेविसन की गेंद पर दो छक्के मारे. तायबू ने सिर्फ 45 गेंद में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया जबकि एर्विन ने 55 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. बालाजी राव ने इरविन को विकेटकीपर आशीष बगई के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

तायबू भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और मात्र दो रन से शतक से चूक गये. वह बालाजी राव की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर डेविसन को कैच दे बैठे. जिम्बाब्वे की ओर से निचले क्रम में सीन विलियम्स (30), ग्रीम क्रेमर (26) और प्रास्पर उत्सेया (22) ने उपयोगी पारियां खेली. कनाडा की ओर से बालाजी राव के अलावा खुर्रम ने 44 जबकि बेदवान ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये.

Advertisement
Advertisement