आयकर विभाग ने आईपीएल में भ्रष्टाचार का दावा करने वाले टीवी स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े में गये तीन भारतीय क्रिकेटरों के शनिवार को बयान दर्ज किये.
आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘उनके बयान विश्वसनीय लगते हैं लेकिन हमने अभी उन्हें क्लीन चिट नहीं दी है.’ विभिन्न आईपीएल टीमों के पांच क्रिकेटरों को निजी टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में पकड़ा गया था.
चैनल ने दावा किया कि इस साल मई में प्रसारित स्टिंग ऑपरेशन से आईपीएल में खिलाड़ियों, आयोजकों और मालिकों के बीच ‘संदिग्ध सौदों’ का पता चलता है.
तीन खिलाड़ियों मनीष पांडे, मोहनीश मिश्रा (पुणे वारियर्स) और शलभ श्रीवास्तव (किंग्स इलेवन पंजाब) के बयान में हाल में दर्ज कराये गये थे.
विभाग ने पुणे वारियर्स की मालिक सहारा इंडिया के कारपारेट कम्युनिकेशन के प्रमुख अभिजीत सरकार का बयान भी दर्ज किया.