scorecardresearch
 

गुरु गैरी ने कहा टीम इंडिया को अलविदा

28 साल के बाद विश्व कप जीतने का सपना पूरा करने के साथ ही टीम इंडिया के कोच गुरू गैरी का भारत के साथ यादगार सफर भी वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म हो गया.

Advertisement
X
वर्ल्‍डकप पर भारत का कब्‍जा
वर्ल्‍डकप पर भारत का कब्‍जा

Advertisement

28 साल के बाद विश्व कप जीतने का सपना पूरा करने के साथ ही टीम इंडिया के कोच गुरू गैरी का भारत के साथ यादगार सफर भी वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म हो गया.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन आस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल का विवादित दौर खत्म होने के बाद टीम इंडिया से जुड़े थे. उनके बेहद सफल कार्यकाल में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन का दर्जा हासिल किया और वनडे क्रिकेट का विश्व कप जीता.

जीत के बाद सुरेश रैना ने कर्स्टन को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया और उनका साथ दिया विराट कोहली ने. पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले कर्स्टन ही वह रणनीतिकार हैं जिन्होंने धोनी एंड कंपनी की जीत की गाथा लिखी.

विश्व कप 2007 में पहले ही दौर से बाहर होने वाली टीम इंडिया को कर्स्टन जैसे ही किसी शांतचित्त और दृढ कोच की जरूरत थी. गैरी के दौर में ही चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फिटनेस समस्याओं से उबरकर वापसी की.

Advertisement

तेज गेंदबाज जहीर खान, विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने भी खराब दौर से निकलकर वापसी की. विराट कोहली और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों का उदय भी इसी दौर में हुआ. अब टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि कर्स्टन की जगह कौन लेगा.

Advertisement
Advertisement