राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने विश्वकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सम्मान में ‘हाई टी’ का आयोजन किया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम विश्वकप जीतने के बाद पहले आधिकारिक स्वागत समारोह में रविवार शाम को राजभवन पहुंची.
महाराष्ट्र के गवर्नर के शंकरनारायणन, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राज्य के सीनियर मंत्री समारोह में मौजूद थे. राष्ट्रपति पाटिल ने वानखड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पूरा फाइनल मैच देखा था.