scorecardresearch
 

विश्‍वकप के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा

विश्‍वकप के लिए महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. 15 सदस्‍यीय टीम में रोहित शर्मा, एस श्रीशांत, ईशांत शर्मा और पार्थिव पटेल का नाम नहीं है.

Advertisement
X

Advertisement

युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को 19 फरवरी से उप महाद्वीप में होने वाले आगामी क्रिकेट विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया.

तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जो एक उपयोगी बल्लेबाज हैं, और पीयूष चावला को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में जगह दी गयी है जिसमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने यहां डेढ़ घंटे तक चली बैठक में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाले विश्व कप के लिये टीम का चयन किया जिसमें तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को शामिल किया गया है.

तेंदुलकर, सहवाग, गौतम गंभीर और प्रवीण कुमार चोटों से उबरने की प्रक्रिया में हैं जो चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा एक दिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन द्वारा घोषित की गयी टीम में इन सभी को जगह मिली है.

Advertisement

विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाज और तीन विशेषज्ञ स्पिनर शामिल हैं. बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टीम में शामिल होने के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है.
टीम इस प्रकार है:

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग (उप कप्‍तान), गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्‍तान), यूसुफ पठान, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन, मुनफ पटेल, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला.

Advertisement
Advertisement