इंग्लैंड की चेन्नई में वेस्टइंडीज पर 18 रन की जीत ने विश्वकप के ग्रुप बी में अगर मगर का चक्रव्यूह गहरा गया है जिसमें बांग्लादेश और इंग्लैंड सबसे मुश्किल हालात में फंसे हुए दिख रहे हैं.
ग्रुप ए में जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और मेजबान श्रीलंका पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं वहीं ग्रुप बी में केवल दक्षिण अफ्रीका ही नॉकआउट चरण में जगह बना पाया है. ग्रुप बी के लिये अब बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को चटगांव में तथा भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई में 20 मार्च को होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा.
इन दोनों मैचों से जहां अंतिम आठ में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा वहीं ग्रुप में टीमों की स्थिति भी इसी से तय होगी. अगर मगर के इस चक्रव्यूह का खेल ग्रुप बी में बड़ा रोचक है. इस चक्रव्यूह में पांच द्वार हैं जिनमें से पहला द्वार टूटने पर ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. {mospagebreak}
क्रिकेटिया महाभारत के इस चक्रव्यूह के ये द्वार इस प्रकार हैं:
द्वार नंबर एक- दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश और भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है तो फिर बांग्लादेश (6 अंक) नेट रन रेट कम होने के कारण बाहर हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ग्रुप में चोटी पर रहेगा जिसके बाद भारत (9 अंक) इंग्लैंड (7 अंक) और वेस्टइंडीज (6 अंक) का नंबर आएगा.
द्वार नंबर दो- बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका को और भारतीय टीम वेस्टइंडीज हरा देती है तो फिर कैरेबियाई टीम बाहर हो जाएगी क्योंकि उसके तब केवल 6 अंक ही रहेंगे. भारत 9 अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर रहेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे, बांग्लादेश तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहेगा.
द्वार नंबर तीन: बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका से हार जाए और भारत को भी वेस्टइंडीज से पराजय झेलनी पड़े तो फिर दक्षिण अफ्रीका 10 अंक लेकर चोटी पर रहेगा जबकि कैरेबियाई टीम दूसरे स्थान पर रहेगी. भारत और इंग्लैंड दोनों के 7-7 अंक रहेंगे और नेट रन रेट से उनकी स्थिति साफ होगी. बांग्लादेश की टीम ऐसे में बाहर हो जाएगी. {mospagebreak}
द्वार नंबर चार: यदि यही स्थिति भारत और वेस्टइंडीज मैच की बनती है और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है. ऐसी स्थिति में यदि बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराती है तो फिर दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और भारत तीनों 8-8 अंक के साथ नॉकआउट चरण में पहुंच जाएंगे जबकि वेस्टइंडीज बेहतर नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड को बाहर कर देगा. यदि बांग्लादेश की टीम हारती है और भारतीय मैच में अंक बंटने पर भारत ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर रहेगा जबकि वेस्टइंडीज तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहकर अगले चरण में पहुंचेगा.
द्वार नंबर पांच: यदि दोनों मैच बारिश के कारण रद्द या टाई हो जाते और टीमों को एक एक अंक मिलता है तो भारत आठ अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहेगा. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के सात सात अंक ही रहेंगे. यहां पर नेट रन रेट काम करेगा और तब बांग्लादेश को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा क्योंकि उसका रन रेट खराब है.