scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप में नए लुक में दिखेगी टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी. ये जर्सी गुरुवार को मुंबई में लांच की गई.  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जर्सी के नये लुक से बेहद खुश है, उनका कहना है कि इस जर्सी में टीम अलग ही नजर आई. इस जर्सी की एक खासियत ये है कि भारतीय तिरंगा खिलाड़ियों के दिल के करीब है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी. ये जर्सी गुरुवार को मुंबई में लांच की गई.  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जर्सी के नये लुक से बेहद खुश है, उनका कहना है कि इस जर्सी में टीम अलग ही नजर आई. इस जर्सी की एक खासियत ये है कि भारतीय तिरंगा खिलाड़ियों के दिल के करीब है.

नई टी-20 जर्सी के बारे में धोनी ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि वे नहीं जानते कि इसको तैयार करने के लिये जो शोध किया गया है उससे टीम अतिरिक्त रन जुटाने में सफल रहेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि लेकिन हम इसे पहनकर निश्चित तौर पर अधिक सहज महसूस करेंगे.

धोनी ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है, जब लोग चैनल बदलते हैं तो वे सफेद पोशाक में खेल देखते हैं और तुरंत पता चल जाता है कि यह टेस्ट क्रिकेट है तथा टीम नीली पोशाक में है तो यह एकदिवसीय क्रिकेट है.  अब हमारे पास टी-20 की शर्ट है तथा इस टी शर्ट और प्रारुप के बीच मजबूत संबंध पैदा होगा.

Advertisement
Advertisement