scorecardresearch
 

फ्रांसिसी मुक्केबाज बेकाउ ने रोते हुए रैफरी को लताड़ा

फ्रांस के लाइट फ्लाईवेट मुक्केबाज जेरेमी बेकाउ ने ओलंपिक में कजाखिस्तान के ब्रजान जाकीपोव के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में विवादास्पद फैसले के लिये रैफरी को लताड़ा.

Advertisement
X
जेरेमी बेकाउ
जेरेमी बेकाउ

फ्रांस के लाइट फ्लाईवेट मुक्केबाज जेरेमी बेकाउ ने यहां ओलंपिक में कजाखिस्तान के ब्रजान जाकीपोव के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले में विवादास्पद फैसले के लिये रैफरी को लताड़ा.

Advertisement

जर्मनी के 21 वर्षीय मुक्केबाज को प्रतिद्वंद्वी ने 17-18 से पराजित किया. वह स्कोर का इंतजार करते हुए अपनी आंखे पोछ रहा था.

बेकाउ फैसले के बाद अपने हाथ कूल्हे पर रखकर रिंग के अंदर खड़े रहे.

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि मुझे रैफरियों के खिलाफ भी जंग लड़नी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच गलत है. मुझे जीतना चाहिए था. कोई भी मुझे इसके लिये नहीं मना सकता.’

फ्रांसिसी कोच जीन सावारिनो ने कहा, ‘मैं गुस्से में हूं. यह फैसला अनुचित है. यह अन्याय है.

Advertisement
Advertisement