महान फुटबाल खिलाड़ी एडसन अरांतस डो नेसिमेंटो एडसन पेले को कूल्हे की सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने पांच दिन अस्पताल में बिताये.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गुरुवार को साओ पाउलो अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल से बाहर निकलने के बाद व्हीलचेयर पर बैठे 72 वर्षीय पेले की संवाददाताओं से बातचीत करते समय आंखें भर आईं.
बकौल पेले ने कहा कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि ब्राजील के लोग मेरे बारे में इतने चिंतित होंगे. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे समर्थन का संदेश भेजा. पेले को पिछले शनिवार (10 नवम्बर) को सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था.
पेले की सर्जरी करने वाले डॉक्टर रॉबर्ट दांतास क्यूरोज ने कहा कि पेले को कुछ दिन व्हीलचेयर पर रहना होगा.
उल्लेखनीय है कि ब्राजील ने पांच बार विश्व कप पर कब्जा किया है जिनमें तीन बार टीम की कप्तानी पेले के हाथों में थी. दो दशकों से अधिक समय तक फुटबाल खेलने वाले पेले ने कुल 1281 गोल किए हैं.