scorecardresearch
 

महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले की आंखों से छलके आंसू

महान फुटबाल खिलाड़ी एडसन अरांतस डो नेसिमेंटो एडसन पेले को कूल्हे की सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने पांच दिन अस्पताल में बिताये.

Advertisement
X
एडसन अरांतस डो नेसिमेंटो एडसन पेले
एडसन अरांतस डो नेसिमेंटो एडसन पेले

महान फुटबाल खिलाड़ी एडसन अरांतस डो नेसिमेंटो एडसन पेले को कूल्हे की सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने पांच दिन अस्पताल में बिताये.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गुरुवार को साओ पाउलो अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल से बाहर निकलने के बाद व्हीलचेयर पर बैठे 72 वर्षीय पेले की संवाददाताओं से बातचीत करते समय आंखें भर आईं.

बकौल पेले ने कहा कि  मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि ब्राजील के लोग मेरे बारे में इतने चिंतित होंगे. मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे समर्थन का संदेश भेजा. पेले को पिछले शनिवार (10 नवम्बर) को सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था.

पेले की सर्जरी करने वाले डॉक्टर रॉबर्ट दांतास क्यूरोज ने कहा कि पेले को कुछ दिन व्हीलचेयर पर रहना होगा.

उल्लेखनीय है कि ब्राजील ने पांच बार विश्व कप पर कब्जा किया है जिनमें तीन बार टीम की कप्तानी पेले के हाथों में थी. दो दशकों से अधिक समय तक फुटबाल खेलने वाले पेले ने कुल 1281 गोल किए हैं.

Advertisement
Advertisement