सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 136 गेंदों पर 137 रन उनपर हो रही तमाम चर्चाओं का जवाब दे दिया. सचिन के इस शानदार खेल के बाद आस्ट्रेलिया महान क्रिकेट खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार नाकाम होने के बाद यह चर्चा होने लगी थी कि क्या अब सचिन को संन्यास ले लेना चाहिए? इसका कारण यह था कि बीते एक साल में सचिन कई मौकों पर क्लीन बोल्ड हुए.गिलक्रिस्ट ने कहा, 'सचिन खुद इस बात का फैसला करेंगे कि कब संन्यास लेना है. इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान सबका ध्यान सचिन पर होगा.' अगर सचिन को लगता है कि टीम में उनका स्थान बनता है तो वह खेलना जारी रखेंगे लेकिन वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिसका कि टीम पर बुरा असर पड़े. वह जानते हैं कि उनके आसपास क्या हो रहा है और ऐसे में वह अपने संन्यास का फैसला बिल्कुल सही समय पर करेंगे.'
गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुंबई के रणजी मैच में खेलना इस इच्छा को जाहिर करता है कि सचिन भारत के लिए अभी और खेलना चाहते हैं और यही कारण है कि वह इन मैचों के जरिए फार्म में लौटना की इच्छा रखते हैं.