युवराज सिंह के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन से वाकिफ हालैंड के कप्तान पीटर बोरेन ने कहा कि उनके गेंदबाज मैच में इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना चाहेंगे."/> युवराज सिंह के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन से वाकिफ हालैंड के कप्तान पीटर बोरेन ने कहा कि उनके गेंदबाज मैच में इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना चाहेंगे."/> युवराज सिंह के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन से वाकिफ हालैंड के कप्तान पीटर बोरेन ने कहा कि उनके गेंदबाज मैच में इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना चाहेंगे."/>
 

तेंदुलकर और युवराज को जल्दी आउट करना चाहेगा हालैंड

सचिन तेंदुलकर की क्षमता और युवराज सिंह के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन से वाकिफ हालैंड के कप्तान पीटर बोरेन ने कहा कि उनके गेंदबाज मैच में इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना चाहेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

सचिन तेंदुलकर की क्षमता और युवराज सिंह के हालिया हरफनमौला प्रदर्शन से वाकिफ हालैंड के कप्तान पीटर बोरेन ने आज कहा कि उनके गेंदबाज बुधवार को विश्व कप ग्रुप बी के मैच में इन दोनों बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना चाहेंगे.

बोरेन ने स्वीकार किया कि भारत को हराना उनकी टीम के लिये आसान नहीं होगा.

उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘सचिन एक लीजैंड है और सर्वश्रेष्ठ फार्म में भी हैं. वह महान खिलाड़ी हैं और हम जैसे लोग उनके खिलाफ खेलना चाहते हैं.’ बोरेन ने कहा, ‘लेकिन वह भी दूसरे बल्लेबाजों की तरह आउट हो सकता है और हम इसी ताक में रहेंगे. हमारा कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट कर सके तो इससे बेहतर क्या होगा. हमें उम्मीद है कि बुधवार ऐसा होगा.’ उन्होंने कहा, ‘युवराज खतरनाक खिलाड़ी हैं. उसने कल के मैच में रन बनाये और पांच विकेट भी लिये. उसके खिलाफ रणनीति बनानी होगी. उसे जल्दी आउट करना होगा.’ लगातार तीन मैच हारने के बावजूद बोरेन ने कहा कि उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह की तवज्जो इस मैच को मिल रही है और लोगों की जो दिलचस्पी है, वह हमारे लिये नया अनुभव है. हमने ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा . उम्मीद है कि कल का मैच रोमांचक होगा. हमारे लिये यह अनूठा अनुभव रहेगा.’

बोरेन ने कहा, ‘हम उलटफेर करने में सक्षम है. इसके लिये बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करना होगा. क्रिकेट मजेदार खेल है और कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है.’

Advertisement
Advertisement