scorecardresearch
 

बाहर निकलकर लोगों की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं सचिन

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के बाद वह बाहर निकलकर देशवासियों का जश्न देखना चाहते हैं जिनकी दुआओं की बदौलत टीम यह उपलब्धि हासिल कर सकी है.

Advertisement
X

Advertisement

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के बाद वह बाहर निकलकर देशवासियों का जश्न देखना चाहते हैं जिनकी दुआओं की बदौलत टीम यह उपलब्धि हासिल कर सकी है.

तेंदुलकर ने कहा, ‘विश्व कप जीतना अद्भुत था. अभी हम इसके खुमार में डूबे नहीं है क्योंकि हमने लोगों को जश्न मनाते देखा नहीं है. उनकी प्रतिक्रिया देखना अहम है.’ उन्होंने आईसीसी द्वारा जारी आडियो टेप में कहा, ‘सभी ने फाइनल टीवी पर देखा होगा. मैं बाहर जाकर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहता हूं. हम उनकी शुभकामनाओं के कारण ही विश्व कप जीते हैं.’

Advertisement
Advertisement