आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग अहमदाबाद में भारत के खिलाफ हुए विश्व कप क्वार्टरफाइनल में अपने शतक के बाद ‘सचिन तेंदुलकर की तरह के पुनर्जन्म’ की उम्मीद कर रहे हैं.
पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले मैच में कुछ रन बनाकर दोबारा बल्लेबाजी में वापसी करना अच्छा अहसास है, उम्मीद है कि यह ‘तेंदुलकर जैसे पुनर्जन्म’ की तरह की शुरूआत हो सकती है. तेंदुलकर ने विश्व कप में 59 के औसत से 379 रन बनाये हैं जो टूर्नामेंट में उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
पोंटिंग की अगुवाई में आस्ट्रेलिया ने लगातार पिछले दो विश्व कप खिताब अपने नाम किये थे लेकिन क्वार्टरफाइनल में भारत के हाथों मिली शिकस्त के बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है और इस स्टार बल्लेबाज को लगता है कि वह टीम के लिये अब भी काफी योगदान कर सकते हैं.
पोंटिंग ने कहा कि अगले कुछ दिन उनके लिये काफी अहम हो सकते हैं क्योंकि इस दौरान वह खुद और टीम दोनों के आगे बढ़ने के लिये कुछ फैसला करेंगे.