scorecardresearch
 

सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया पहुंची मोहाली

पाकिस्‍तान से 30 मार्च को होने वाले क्रिकेट विश्‍व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच गई है.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान से 30 मार्च को होने वाले क्रिकेट विश्‍व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच गई है. इससे पहले पाक की कमान संभाले अफरीदी अपनी टीम के साथ शुक्रवार को ही वहां पहुंच गए थे.

Advertisement

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 30 मार्च को मोहाली स्‍टेडियम में विश्‍व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों में इस मैच को लेकर काफी उत्‍साह है. इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद वहां मौजूद होंगे.

मनमोहन ने इस मैच को देखने के लिए पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों को निमंत्रण भेजा है. क्रिकेट और राजनीति दोनों के लिहाज से भारत और पाकिस्‍तान का यह मैच काफी अहम माना जा रहा है.

हांलाकि अभी तक विश्‍व कप के रिकार्ड पर नजर डालें तो भारत एक भी मैच पाकिस्‍तान से नहीं हारा है. लेकिन पा‍क टीम के कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया को इस मैच में हराने की चुनौति दे डाली है.

पाकिस्‍तान ने क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को एकतरफा हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि भारत ने कांटे के मैच में पूर्व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को पटखनी देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. विश्‍व कप से पहले पाक की टीम स्‍पॉट फिक्सिंग को लेकर काफी विवादों से घिरी थी जिसके कारण इस टीम को कमजोर टीमों की श्रेणी में रखा जा रहा था. हांलाकि पाक टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौका दिया और विश्‍व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की.

Advertisement
Advertisement