scorecardresearch
 

विश्‍व कप के सबसे कम स्‍कोर पर डाले नजर

19 फरवरी से शुरू हुए क्रिकेट विश्‍व कप के पहले ही मुकाबले में जहां भारत ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 370 रन का विशाल लक्ष्‍य खड़ा किया वहीं दूसरे ही मैच में न्‍यूजीलैंड ने केन्‍या को 69 रन पर समेटकर मुकाबला आठ ओवर में ही जीत लिया.

Advertisement
X

19 फरवरी से शुरू हुए क्रिकेट विश्‍व कप के पहले ही मुकाबले में जहां भारत ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 370 रन का विशाल लक्ष्‍य खड़ा किया वहीं दूसरे ही मैच में न्‍यूजीलैंड ने केन्‍या को 69 रन पर समेटकर मुकाबला आठ ओवर में ही जीत लिया. हांलाकि यह पहली बार नहीं है कि कोई टीम इतने कम स्‍कोर पर विश्‍व कप में सिमट गई हो इससे पहले भी कई टीमें इस स्‍कोर से पहले ही ढेर हो गई हैं.
क्रिकेट विश्‍व कप में न्‍यूनतम स्‍कोर इस प्रकार हैं.


Advertisement

 

            न्यूनतम योग

 

टीम

स्कोर

ओवर

विरोध

मैच दिनांक

1

कनाडा

36 

18.4

 बनाम श्रीलंका

19 फ़रवरी,2003

2

कनाडा

45 

40.3 

बनाम इंग्‍लैंड

13 जून, 1979

3

नामीबिया

45

14

बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

27-फ़रवरी, 2003

4

स्‍कॉटलैंड

68 

31.3

बनाम वेस्‍टइंडीज

27- मई, 2003

5

केन्‍या

69 

23.5

बनाम न्‍यूजीलैंड

20-फ़रवरी, 2011

6

पाकिस्‍तान

74 

40.2 

बनाम इंग्‍लैंड

1-मार्च 1992

7

आयरलैंड

77 

27.4 

बनाम श्रीलंका

18-अप्रैल, 2007

8

 बरमूडा

78 

24.4

बनाम श्रीलंका

15-मार्च, 2007

9

नामिबिया

84 

17.4 

बनाम पाकिस्‍तान

16-फ़रवरी,2003

10

श्रीलंका

86

37.2

बनाम वेस्‍टइंडीज

7 जून, 1975

11

आयरलैंड

91 

30 

बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

13-अप्रैल 2007

12

इंग्‍लैंड

93 

36.2 

बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

18-जून 1975

13

वेस्‍टइं‍डीज

93 

35.2

बनाम केन्‍या

29 फरवरी 1996

14

पूर्वी अफ्रीका

94 

52.3 

  बनाम इंग्‍लैंड

14 जून, 1975

15

जिम्‍बाब्‍वे

99 

19.1 

Advertisement
बनाम पाकिस्‍तान

21मार्च, 2007

16

इंग्‍लैंड

103

41

बनाम दक्षिण अफ्रीका

22-मई-1999

 

Advertisement
Advertisement