बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम में युवराज सिंह की वापसी की सराहना करते हुए कहा कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज आगामी ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की सफलता के लिए अहम होगा.
श्रीकांत ने कहा कि हमें खुशी है कि युवराज सिंह को फिट घोषित किया गया है. युवराज काफी अहम है. अगर वह लय में आ जाता है तो अकेले दम पर मैच जिता सकता है. मत भूलिए कि 2007 टी-20 विश्व कप (जिसे दक्षिण अफ्रीका में भारत ने जीता) में वह मैन आफ द सीरीज रहा था. उन्होंने कहा कि विश्व कप 2011 में भी वह मैन आफ द सीरीज था. हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेगा. उसने वापसी कर ली है. हम युवराज द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं. भारतीय क्रिकेट के नजरिये से वह काफी अहम है.
श्रीकांत ने कहा कि यह देखकर काफी अच्छा लगा कि युवराज ने विश्व कप टी-20 के साथ भारतीय टीम में वापसी की है. मुझे यकीन है कि हमने जिस तरह का संयोजन चुना है, उसे देखते हुए निश्चित तौर पर हमारे पास टी-20 विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है.
टेस्ट चयन के बारे में पूछने पर पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत ने कहा कि जिस टीम को चुना गया है वह सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने कहा कि संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ के अलावा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में सभी टेस्ट हारने वाली टीम में बदलाव की अधिक गुंजाइश नहीं थी.
श्रीकांत ने कहा कि हमने लंबी चर्चा की। हमने अपनी अगली चुनौती को ध्यान में रखा जो न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला है और हमें लगता है कि हमने जो टीम चुनी है वह सर्वश्रेष्ठ है. हम जीत की राह पर लौटना चाहते हैं.
श्रीलंका में 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के संदर्भ में श्रीकांत ने कहा कि टीम का चयन करते समय मानसिक मजबूती और टीम के सामने आने वाले हालात को भी ध्यान में रखा गया.
उन्होंने कहा कि हम विश्व कप खेल रहे हैं इसलिए हमने कई तथ्यों को ध्यान में रखा जिसमें विश्व कप के लिए होने वाली मानसिक तैयारी, मैदान और श्रीलंका के हालात शामिल हैं.
श्रीकांत ने कहा कि हम संतुलित टीम चाहते थे और हमने लंबी चर्चा की. हमने टीम प्रबंधन के साथ भी चर्चा की. कुल मिलाकर हमें लगता है कि हमने ऐसी टीम चुनी है जो दोबारा टी20 विश्व कप जीत सकती है.