इंग्लैंड के तीन स्टार एथलीटों ने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में शिकरत नहीं करने का फैसला किया है. इस बार के खेलों के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है.
इन तीन प्रमुख खिलाड़ियों में लीजा डोबरिस्के, क्रिस्टीन ओहरुगु और स्टार ऐथलीट फिलिप्स इडोऊ हैं. क्रिस्टीन 400 मीटर की स्पर्धा में ओलिंपिक का गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, जबकि फिलिप्स वर्ल्ड चैम्पियन हैं.
दूसरी ओर लीजा के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में 1,500 मीटर की स्पर्धा का गोल्ड मेडल है. इन तीनों के शामिल न होने की वजह सुरक्षा चिंताओं को माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, फिलिप्स के फैसले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन लीजा और क्रिस्टीन ने चोट का हवाला देकर अपने नाम वापस लिए हैं. ये दोनों कॉमनवेल्थ गेम्स में निवर्तमान चैम्पियन हैं और ऐसे में इस बार में वे अपना खिताब की रक्षा नहीं कर सकेंगी.
गौरतलब है कि नई दिल्ली में 3 अक्टूबर से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यू जीलैंड जैसे देश खुलकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. दूसरी आयोजन समिति खेलों की तैयारियां पूरी होने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने का दावा कर रही है.