scorecardresearch
 

वर्ल्‍डकप फाइनल की ऑनलाइन टिकट बिक्री बंद

वर्ल्‍डकप के फाइनल मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली समाप्त कर दी गई है और अब इन्हें ऑनलाइन लाटरी से बेचा जाएगा. आयोजकों ने यह फैसला मंगलवार को वेबसाइट खराब होने के चलते लिया.

Advertisement
X

वर्ल्‍डकप के फाइनल मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली समाप्त कर दी गई है और अब इन्हें ऑनलाइन लाटरी से बेचा जाएगा. आयोजकों ने यह फैसला मंगलवार को वेबसाइट खराब होने के चलते लिया.

Advertisement

मंगलवार को 1000 टिकट बिक्री के लिये उपलब्ध थे लेकिन इनमें से किसी की भी बिक्री नहीं हुई.

भारतीय समयानुसार जब दोपहर बाद एक बजे इस पर टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो भारी संख्या में लोगों के इसे खोलने के कारण वेबसाइट नहीं चल पायी. लाखों दर्शकों ने दो अप्रैल को मुंबई के नवीनीकृत स्टेडियम में फाइनल देखने के लिये टिकट खरीदने की कोशिश की. टूर्नामेंट निदेशक रत्नाकर शेट्टी ने कहा कि आयोजन समिति अब ऑनलाइन बिक्री के लिये आवंटित 1000 टिकटों को लाटरी से बेचेगी.

उन्होंने कहा, ‘हम तिथि और समय की घोषणा करेंगे कि कब टिकटों के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद ड्रा निकाला जाएगा और जो इसमें सफल रहेगा उससे ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिये कहा जाएगा. हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि एक व्यक्ति दो से अधिक टिकट नहीं खरीद पाये.’ फाइनल के केवल 4500 टिकट ही आम जनता के

Advertisement

लिये उपलब्ध हैं और इनमें से केवल 1000 ऑनलाइन बेचे जाएंगे. महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने आईसीसी को 8,500 टिकट दे दिये हैं और बाकी टिकट इसके क्लबों और क्रिकेट अधिकारियों में बांटे जाएंगे .

Advertisement
Advertisement