scorecardresearch
 

टी20 चैंपियंस लीगः टाइटंस ने रोका ऑकलैंड का विजय रथ

टाइटंस क्लब ने बुधवार को किंग्समीड मैदान पर खेले गए चैंपियंस लीग के ग्रुप-ए के मुकाबले में ऑकलैंड एसेस को 59 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
ऑकलैंड एसेस
ऑकलैंड एसेस

इती मबहासाली (26/3) और अल्फांसो थॉमस (18/3) की शानदार गेंदबाजी तथा जैक्स रुडॉल्फ (63) और मैन ऑफ द मैच चुने गए फरहान बेहरादीन (नाबाद 48) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत टाइटंस क्लब ने बुधवार को किंग्समीड मैदान पर खेले गए चैंपियंस लीग के ग्रुप-ए के मुकाबले में ऑकलैंड एसेस को 59 रनों से हरा दिया.

Advertisement

टाइटंस की यह लगातार दूसरी जीत है. इस जीत ने उसे अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचा दिया है. टाइटंस द्वारा दिए गए 173 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए एसेस टीम ने खराब शुरुआत की और 18.1 ओवरों में 113 रन ही बना सकी.

इस तरह टाइटंस ने यह मैच 11 गेंदें शेष रहते जीत लिया. एसेस के लिए आंद्रे एडम्स ने सबसे अधिक 30 रन बनाए. इसके अलावा अनारू किचन ने 23 रन बनाए.

एडम्स ने माइकल बेट्स (नाबाद 14) के साथ एसेस की ओर से अंतिम विकेट के लिए 45 रन जोड़े, जो इस मैच में हारने वाली टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही. एसेस को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल (3), लोउ विंसेंट (6), अजहर महमूद (7), कोलिन मुनरो (4) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इन जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके.

Advertisement

कोलिन ग्रैंडहोमे ने 14 रन जोड़े. किचेन ने 12 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि एडम्स ने 17 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए.

इससे पहले, जैक्स रुडॉल्फ (63) के शानदार अर्धशतक और फरहान बेहरादीन (नाबाद 48) की तूफानी पारी की बदौलत टाइटंस ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति पर चार विकेट पर 172 रन बनाए.

इसमें हेनरी डेविड्स के भी 36 रन शामिल हैं. डेविड्स और रुडॉल्फ ने टाइटंस के लिए जोरदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 74 रन जोड़े. पहला विकेट डेविड्स के रूप में गिरा, जिन्होंने 23 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.

कप्तान मार्टिन जार्सवेल्ड ने टीम के स्कोर को तेजी देने का प्रयास किया लेकिन वह 13 रन के निजी योग पर काएल मिल्स का शिकार हो गए. जार्सवेल्ड ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए. यह विकेट 100 रन के कुल योग पर गिरा.

इसके बाद रुडॉल्फ ने फरहान के साथ मिलकर स्कोर को 133 तक पहुंचाया लेकिन इसी योग पर रुडॉल्फ को माइकल बेट्स ने आउट करके टाइटंस को बड़ा झटका दिया. रुडॉल्फ ने 56 गेंदों पर सात चौके लगाए.

फरहान ने इसके बाद तूफानी अंदाज में खेलते हुए 23 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. उनकी इस पारी की मदद से ऑकलैंड को 173 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला.

Advertisement
Advertisement