scorecardresearch
 

पूरी पोशाक पहनकर उतरी ट्यूनीशियाई भारोत्तोलक

ट्यूनीशिया की घादा हसीना दुनिया की पहली महिला भारोत्तोलक बन गयी है जो शरीर के अधिकतर हिस्से को ढकने वाली पोशाक पहनकर भार उठाने के लिये गयी.

Advertisement
X

Advertisement

ट्यूनीशिया की घादा हसीना दुनिया की पहली महिला भारोत्तोलक बन गयी है जो शरीर के अधिकतर हिस्से को ढकने वाली पोशाक पहनकर भार उठाने के लिये गयी.

पिछले साल भारोत्तोलन के नियमों में बदलाव किया गया था. पहले के नियमों के अनुसार भारोत्तोलक ऐसी पोशाक नहीं पहन सकती थी जिससे उनके हाथ और पांव का निचला हिस्सा ढका हो.

अमेरिका ने एक मुस्लिम भारोत्तोलक की तरफ से बदलाव के लिये कहा था. उन्नीस वर्षीय हसीना जब महिलाओं के 69 किग्रा भार वर्ग में उतरी तो उन्होंने भारोत्तोलन की पारंपरिक पोशाक के नीचे अलग से पोशाक पहनी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने अपने सिर को ढकने के लिये हिजाब भी पहन रखा था.

Advertisement
Advertisement