scorecardresearch
 

हैदराबाद के हाथों 33 रनों से पिटा बैंगलोर

मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली की 51 गेंद में 71 रन की जुझारू पारी भी बैंगलोर को ट्वेंटी-20 लीग के 11वें मैच में हैदराबाद से 33 रन की हार से नहीं बचा सकी जिसने भरत चिपली के नाबाद अर्धशतक से ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के चौथे चरण में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X

मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली की 51 गेंद में 71 रन की जुझारू पारी भी बैंगलोर को ट्वेंटी-20 लीग के 11वें मैच में हैदराबाद से 33 रन की हार से नहीं बचा सकी जिसने भरत चिपली के नाबाद अर्धशतक से ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के चौथे चरण में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Advertisement

राजस्थान, कोलकाता के खिलाफ अपने पहले दोनों मैच गंवा चुकी कप्तान कुमार संगकारा की हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चिपली के 35 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से बने नाबाद 61 रन से पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान डेनियल विटोरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 142 रन बनाये, उसकी तरफ से केवल कोहली एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल दो बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (15 गेंद में चार चौके, 25 रन) और मयंक अग्रवाल (16 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके.

कोहली ने 51 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाये. हैदराबाद की तरफ से डेल स्टेन ने 24 रन और मनप्रीत गोनी ने 31 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाये जबकि इशांत शर्मा, डेनियल क्रिस्टियन और अमित मिश्रा ने एक एक विकेट प्राप्त किया. पिछले मैच में मुंबई से हारने वाली बैंगलोर ने शुरूआती मुकाबले में कोच्चि को छह विकेट से मात दी थी.

Advertisement

बैंगलोर की शुरूआत काफी खराब रही, जिसने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (07) का विकेट गंवा दिया जिन्हें इशांत ने पवेलियन भेजा. जहीर खान दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, यह दिलचस्प फैसला था जो तीन गेंद खेलने के बाद स्टेन की गेंद पर बोल्ड हो गये और तीसरे ओवर में स्कोर 16 रन पर दो विकेट था.

दूसरे सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने 13 गेंद में दो चौके लगाकर 16 रन जोड़े और पाचवें ओवर की अंतिम गेंद पर गोनी का शिकार बने. दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सात गेंद खेली और बिना रन बनाये डगआउट पहुंच गये. फिर लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इससे पहले चिपली ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली जिससे हैदराबाद की टीम अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन करने में सफल रही. कप्तान संगकारा ने 36 और सलामी बल्लेबाज सन्नी सोहाल ने 38 रन का योगदान दिया.

हैदराबाद की टीम ने बल्लेबाजों की मुफीद पिच पर सातवें ओवर तक 50 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की, जिसके बाद 10वें ओवर तक उसने दो विकेट गंवाकर 73 रन जोड़ लिये थे । लेकिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी अंतिम पांच ओवर में हुई जिसमें दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बने.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (11) हालांकि अधिक योगदान नहीं कर पाये और तीसरे ओवर में जहीर का शिकार बने. वह सही टाइमिंग से शॉट नहीं ले पाये और मिड ऑन पर खड़े विटोरी ने उनका कैच लपका. दूसरे सलामी बल्लेबाज सोहाल और संगकारा ने विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 6.1 ओवर में दूसरे विकेट के लिये 50 रन जोड़े लेकिन रेयान निनान ने नौंवे ओवर में सोहाल को पवेलियन भेज दिया जिससे हैदराबाद का स्कोर 70 रन पर दो विकेट हो गया.

इसके बाद चिपली ने शानदार शॉट की झड़ी लगाकर घरेलू दर्शकों को खुश कर दिया जिसमें दिलशान की गेंद पर गगनचुंबी छक्का शामिल था. संगकारा भी इसी लय में आ गये और 15वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने अपने श्रीलंकाई साथी की गेंद पर छक्का जड़ दिया. चिपली और संगकारा ने 5.4 ओवर में 43 रन बनाकर हैदराबाद को 15वें ओवर के अंत तक तीन विकेट पर 114 रन तक पहुंचा दिया था.

चिपली ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम को निनान के 16वें ओवर में 16 रन दिलाये. इसके बाद उन्होंने जहीर के ओवर में लगातार तीन बार गेंद सीमारेखा के पार करायी जिससे स्कोर में 15 रन का इजाफा हुआ. जेपी डुमिनी (22) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, वह आरसीबी कप्तान विटोरी की गेंद पर छक्का जमाकर ‘चौकों छक्कों के इस जश्न’ में शामिल हो गये. डेक्कन ने जहीर द्वारा फेंके गये अंतिम ओवर में डुमिनी और क्रिस्टियन के विकेट गंवा दिये, लेकिन चिपली ने टीम को 175 रन तक पहुंचा दिया था.
बैंगलोर की तरफ से तेज गेंदबाज जहीर सबसे सफल रहे जिन्होंने 32 रन देकर तीन जबकि जोहान वान डर वाथ और निनान ने एक एक विकेट लिया. 

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं:-
हैदराबाद: सनी सोहाल, शिखर धवन, कुमार संगकारा, भरत चिपली, जे पी डुमिनी, डेनियल क्रिश्चियन, द्वारका रवि तेजा, ड्वेन स्टेन, मनप्रीत गोनी, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा.
बैंगलोर: जहीर खान, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, डेनियल विटोरी, एबी डिविलियर्स, जोहान वान डर वाथ, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, एस. अरविंद, मयंक अग्रवाल, रयान निनैन.

Advertisement
Advertisement