scorecardresearch
 

‘ट्विटर’ पर मिलेंगी ओलंपिक खेल गांव की चटपटी खबरें

लंदन ओलंपिक खेल अन्य ओलंपिक से अलग होंगे क्योंकि इस बार ओलंपिक खेल गांव की गुप्त जानकारियां पिछले खेलों से कहीं ज्यादा मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X

लंदन ओलंपिक खेल अन्य ओलंपिक से अलग होंगे क्योंकि इस बार ओलंपिक खेल गांव की गुप्त जानकारियां पिछले खेलों से कहीं ज्यादा मिलने की उम्मीद है. ऐसा नहीं है कि टीवी चैनलों ने एथलीटों के बेडरूम में कैमरा लगा दिया हो, बल्कि ये काम अब सोशल नेटवर्किंग साइट 'ट्विटर' करेगा.
ट्विटर ने ने एथलीटों को अपने राज, कभी कभार फोटो समेत, खुद खोलने का नया मंच प्रदान किया है.  लेकिन कुछ टीमें जिसमें ब्रिटिश टीम भी शामिल है, ने ट्वीट करने के लिये कुछ शर्तें तैयार कर ली है और ट्वीट करने से पहले सोच विचार करने की अपील की है.

Advertisement

खबरों के अनुसार जैसे-जैसे एथलीटों का खेल गांव आना शुरू हुआ है, सोशल मीडिया में किट खोने, बेड सही नहीं होना या छोटा होना, गद्दे की लंबाई बढ़ाने के आग्रह और ओलंपिक खेल गांव जाने के रास्ते में बस का रास्ता भूल जाना, ये सभी बातें ट्विटर के जरिये पता चलनी शुरू हो गयी हैं.
खेल गांव और एथलीटों की समस्यायें एक बार फिर राज बनी हुई हैं जिन पर आयोजक हमेशा ही नियत्रंण करने में सफल रहते हैं. लेकिन जब कोई एथलीट चार घंटे तक ट्रैफिक में फंसा है और देखता है कि उसकी बस सर्कल में गोल घूम रही है तो वह अपनी निराशा कहीं बाहर निकालने के बजाय अपने स्मार्टफोन पर उपलब्ध ट्विटर के जरिये ही निकालेगा.

अधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में इसकी संख्या बढ़ती ही जायेगी, जिन्होंने खुद मीडिया सेंटर में अपनी नयी यूनीफार्म के बारे में ट्वीट किया था.
अमेरिका के बाधा दौड़ एथलीट और 2008 बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले केरोन क्लमेंट चार घंटे तक लंदन के ट्रैफिक में फंसने से हताश थे क्योंकि उनका बस का ड्राइवर रास्ता भूल गया था.

Advertisement

अर्जेंटीना की नौकाचालक मारिया गैब्रियेला बेस्ट ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने बेड को बढ़ाने का आग्रह किया है जो छह फुट एक इंच लंबी हैं. उनकी साथी मारिया लौरा एबालो भी छह फुट से लंबी से हैं, उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेड छोटे हैं. मेरे पैर किनारे से बाहर निकल रहे हैं.’ इसमें कुछ अच्छी चीजों की तारीफ भी शामिल है, जैसे क्लेमेंट जब खेल गांव में पहुंचे तो वे वहां के खाने से काफी संतुष्ट थे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ओलंपिक गांव में खा रहा हूं. खाने की वैराइटी पंसद आयी. अफ्रीकी, कैरेबियाई, हलाल, भारतीय और एशियाई तथा मैकडोनल्ड भी.’ उनके साथी अमेरिका के 400 मी धावक टोनी मैकक्वे ने गांव के बारे में ट्वीट किया, ‘ओ माय गाड. यहां का खाना काफी बेहतरीन है. मैं स्वर्ग में हूं.’

इसके बाद लिखा, ‘आप सभी को जलन हो रही होगी, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता लेकिन यह स्वर्ग जैसा है. काश मैं इस खेल गांव को अमेरिका ले जा सकता. ब्रिटिश तैराकी टीम ने महिला पुरुषों के जोड़ी बनाकर ‘डेट’ पर जाने का खुलासा करते हुए लिखा कि पुरुष और महिला जोड़ी बनाकर रात के भोजन के लिये जा रहे हैं,

जबकि जेम्स गोडार्ड और तीन अन्य पुरुष तैराकों ने ड्रेसिंग गाउन में अपनी फोटो भी पोस्ट की. दो बार की स्वर्ण पदकधारी रेबेका एडलिंग्टन ने अपने बिखरे हुए बेडरूम की फोटो ट्वीट की.

Advertisement

अमेरिका की बीच वालीबाल स्टार जेनिफर केसी ने कहा कि उनका किटबैग फ्रांस में छूट गया. चार साल पहले सोशल मीडिया विशेषज्ञों ने कहा कि प्रत्येक सेकेंड में 27 ट्वीट होती हैं, लेकिन अब लंदन 2012 में यह बढ़कर प्रति सेकेंड 27,000 हो गयी है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के अधिकारियों को खेल गांव ले जा रही बस तीन घंटे में खेल गांव पहुंची जो बकिंघम पैलेस और वेस्ट हैम से होकर आयी. कारण यह था कि ड्राइवर सैटेलाइट नैविगेशन प्रणाली को नहीं चला पाया था. ऑस्ट्रेलियाई दल के एक सदस्य ने आईफोन का इस्तेमाल कर ड्राइवर की मदद की.

Advertisement
Advertisement