ब्रिटेन सरकार ने अगले वर्ष राजधानी लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों की सुरक्षा के लिए 13500 सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया है. यह संख्या अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटिश सैनिकों से अधिक है.
समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' ने रक्षा मंत्री फिलिप हेमंड के हवाले से लिखा है कि ब्रिटिश सैनिक ओलंपिक की सुरक्षा के लिए पहले से तैनात पुलिस और निजी सुरक्षा गार्डो के बाद एक अलग सुरक्षा घेरा तैयार करेंगे.
ओलंपिक और पैरालंपिक आयोजन स्थलों पर पुलिस और निजी गार्डो की तैनाती कर दी गई है और संख्या के लिहाज से शांतिकाल में ब्रिटेन में किया जा रहा सबसे बड़ा सुरक्षा ऑपरेशन है.
ब्रिटिश सेना की विशेष टुकड़ी के अलावा ओलंपिक की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन सरकार ने स्पेशल फोर्सेज और बम निरोधक दस्ते के 1000 जवानों को आयोजन स्थलों के अंदर और बाहर तैनात करने का फैसला किया है.
इसके अलावा एथेंस (2004) और बीजिंग (2008) की तरह ब्रिटिश सरकार हवाई सुरक्षा के लिए स्ट्राटफोर्ड में स्थित ओलंपिक पार्क में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात करेगी.