विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोविन वोजनियास्की अमेरिकी ओपन के पहले ही दौर में हार गई हैं.
विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक हालांकि दूसरे दौर में आसानी से जगह बनाने में सफल रहे हैं. टूर्नामेंट की आठवीं वरीय खिलाड़ी वोजनियास्की को विश्व की 96वीं वरीय खिलाड़ी रोमानिया की इरिना बेगू ने मंगलवार को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया. बेगू ने इस मैच में चार विनर्स हासिल किए. वोजनियास्की विम्बलडन में भी पहले ही दौर में हार गई थीं.
उधर, टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी जोकोविक ने इटली के पाउलो लोरेंजी को 6-1, 6-0, 6-1 से हराया जबकि रॉडिक ने अपने ही देश के रायन विलियम्स को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया.
इसके अलावा अमेरिका के एंडी रॉडिक, चेक गणराज्य के थॉमस बेरडिक और फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा भी अपना पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे हैं.
छठे वरीय बेरडिक को बेल्जियम के डेविड गॉफिन को हराने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई. बेरडिक ने यह मैच 7-5, 6-3, 6-3 से हराया. सोंगा ने स्लोवाकिया के कारोल बेक को 6-3, 6-1, 7-6 से मात दी.
महिला वर्ग में विम्बलडन उपविजेता एगनिस्का राडवांस्का, छठी वरीय जर्मन खिलाड़ी एंगलीक केरबर और दो बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स और उनकी छोटी बहन वीनस ने अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है.
सेरेना ने पहले दौर में अपने ही देश की कोको वेंदवेग को 6-1, 6-1 से हराया. वह दूसरे दौर में स्पेन की मारिया जो मार्टिनेज सुआरेज से भिडेंगी. पोलैंड की राडवांस्का ने रूस की नीना ब्राटचिकोवा को 54 मिनट में 6-1, 6-1 से पराजित किया. अगले दौर में राडवांस्का का सामना स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो से होगा.
केरबर ने ब्राजील की एनी कियोथावोंग को 6-2, 6-0 से पराजित किया. अगले दौर में केरबर का सामना वीनस से होगा, जिन्होंने अमेरिका की बेथाने माटेक सैंड्स को 6-3, 6-1 से हराया.
इसके अलावा, रूस की एलेना वेस्नीना ने 32वीं वरीय पेंग शुआई को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है. विश्व की 93वीं वरीयता प्राप्त वेस्नीना ने चीन की पेंग को मंगलवार को 7-6 (7-5), 6-1 से पराजित किया.
दूसरे दौर में वेस्नीना का सामना अपने ही देश की एकाटेरिना माकारोवा से होगा, जिन्होंने ग्रीस की इलेनी डानीलीडोउ को 6-1, 6-4 से मात दी.
इसी तरह, 24वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की क्लारा जाकोपालोवा को अपने ही देश की आंद्रिया हलावाचकोवा के हाथों 4-6, 4-6 से हार मिली. अगले दौर में हलावाचकोवा अगले दौर में कजाकिस्तान की गेलिना वोस्कोबोएवा से भिड़ेंगी.