scorecardresearch
 

Under-19 World Cup: भारत की नजरें फाइनल पर

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement
X
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम गुरुवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी. वेस्टइंडीज से पहला मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को हराकर भारत जीत की राह पर लौटने में सफल हुआ.
इसके बाद करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया. बल्लेबाजी हालांकि भारत के लिये चिंता का विषय बनी हुई है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को छोड़कर भारतीय शीर्ष क्रम नाकाम रहा है. कप्तान उन्मुक्त चंद ने चार पारियों में 104 रन बनाये हैं, जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ 78 रन की पारी शामिल है.
बाबा अपराजित ने पाकिस्तान के खिलाफ विजयी अर्धशतक जमाया लेकिन बाकी तीन मैचों में 43 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सके लेकिन दो अर्धशतक बना चुके हैं. विजय जोल और विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल ने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है.
भारत के गेंदबाजों ने अभी तक प्रभावित किया है. कमल पासी, संदीप शर्मा और रविकांत सिंह सभी को विकेट मिले हैं. कप्तान उन्मुक्त चंद ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा था, ‘संदीप ने अच्छी गेंदबाजी की. रविकांत और पासी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.’
भारत की तरह न्यूजीलैंड ने भी क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज पर करीबी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के ईश सोढी ने आखिरी तीन गेंद में 12 रन बनाये. कीवी टीम को हरफनमौला हेनरी वेल्श की कमी खलेगी जो टखने की चोट के कारण मंगलवार को स्वदेश लौट गए.
न्यूजीलैंड के कप्तान विल यंग ने स्वीकार किया कि भारत को हराना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, ‘ वेस्टइंडीज पर मिली जीत से सेमीफाइनल के पहले हमारा आत्मविश्वास बढा है. भारत काफी मजबूत टीम है और उसे हराना मुश्किल होगा लेकिन हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेले तो जीत दर्ज कर सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement