scorecardresearch
 

उन्मुक्त चंद सीनियर टीम में खेलने के लिये तैयार: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद की टीम को तीसरा विश्व खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिये जमकर तारीफ की और कहा कि यह सलामी बल्लेबाज सीनियर टीम की तरफ से खेलने के लिये तैयार है.

Advertisement
X
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद की टीम को तीसरा विश्व खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिये जमकर तारीफ की और कहा कि यह सलामी बल्लेबाज सीनियर टीम की तरफ से खेलने के लिये तैयार है.

Advertisement

अकरम ने उन्मुक्त की 111 रन की पारी को अंडर 19 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी करार देते हुए कहा, ‘वह बेहतरीन खिलाड़ी है. यह लड़का खास है और मुझे उम्मीद है कि भारतीय चयनकर्ताओं की उस पर नजर होगी क्योंकि इयान चैपल और हमारा मानना है कि उन्मुक्त भारत की तरफ खेलने के लिये तैयार है.’

उन्होंने कहा, ‘चंद की पारी देखना सम्मान की बात थी. मैंने अंडर 19 क्रिकेट में जितनी पारियां देखी उनमें यह सर्वश्रेष्ठ थी. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी भारत ए या भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिये तैयार हैं. इनमें संदीप शर्मा और उन्मुक्त चंद हैं.

चंद को सितंबर-अक्तूबर के न्यूजीलैंड दौरे के लिये पहले ही भारत ए टीम में चुना गया है.

अकरम ने विकेटकीपर बल्लेबाज समित पटेल की भी तारीफ की जिन्होंने नाबाद 62 रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘कप्तान या कोच का उन्हें आकाशदीप नाथ से ऊपर भेजना चतुराईपूर्ण फैसला था. समित एक दो रन लेता है और चौके भी जड़ता है. कुल मिलाकर उसने कप्तान का अच्छा साथ दिया और स्ट्राइक रोटेट की.’

Advertisement
Advertisement