scorecardresearch
 

अंडर-19 विश्व कप विजेताओं के स्वागत की तैयारी

अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी धाक जमाने के बाद उन्मुक्त चंद और उनकी टीम मंगलवार दोपहर मुंबई पहुंच रही है. मुंबई में चैंपियन के शानदार स्वागत की तैयारियां की गई. बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों के लिए खास पार्टी का आयोजन कर रही है.

Advertisement
X
अंडर-19 टीम
अंडर-19 टीम

अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी धाक जमाने के बाद उन्मुक्त चंद और उनकी टीम मंगलवार दोपहर मुंबई पहुंच रही है. मुंबई में चैंपियन के शानदार स्वागत की तैयारियां की गई.

Advertisement

बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों के लिए खास पार्टी का आयोजन कर रही है. दुनिया जीतने और अपना लोहा मनवाने वाले उन्मुक्त चंद और उनके साथियों के भरपूर स्वागत का इंतजाम हो गया है.

अब बस इंतजार उनके आने का है. अंडर-19 वर्ल्ड कप ने टीम इंडिय़ा को कई सितारे दिए हैं. युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे सितारे इसी अंडर-19 की देन हैं.

जाहिर है अब नए चैंपियन टीम से भी कई दावेदार ऐसे हैं जो अपनी प्रतिभा की दम पर आने वाले वक्त में सीनियर टीम में आने का दावा ठोक सकते हैं.

अंडर 19 टीम के कप्तान और स्टायलिश बल्लेबाज उन्मुक्त चंद में वो सब खूबियां दिखती हैं जो टीम इंडिया के बड़े बल्लेबाजों में है. उन्मुक्त ने जिस तरह से कप्तानी की और फाइनल में दबाव में भी शानदार शतक बनाया उसे देख उनके बेहतर भविष्य की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

बाबा अपराजित, जब हाथ में गेंद आती है तो अच्छे-अच्छे विरोधी बल्लेबाजों को वो घुमा देते हैं. और जब हाथ में बल्ला थामते हैं तो गेंदबाज को छोड़ते नहीं. अंडर-19 वर्ल्ड कप में 6 मैच में बल्लेबाजी करते हुए अपराजित ने करीब 29 की औसत से 171 रन बनाए वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने 6 विकेट भी झटके.

संदीप शर्मा की गेंदों में ज्यादा तेजी तो नहीं है लेकिन उन्हें अभी से ही स्विंग का किंग कहा जाने लगा है. फाइनल में संदीप की सधी हुई गेंदों का कमाल था कि ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ताश की पत्ते की तरह बिखर गया था.

संदीप ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 12 विकेट लिए. रविकांत सिंह अपनी पेस से विरोधी बल्लेबाजों को छकाते भी हैं और पवेलियन का रास्ता भी दिखाते हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के हर मैच में रविकांत ने अपने कप्तान से सबसे धारदार हथियार थे.

5 मैचों में 12 विकेट लेने वाले रविकांत में वो बात दिखती है जिसके दम पर भविष्य की टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. प्रतिभा के धनी इस चौकड़ी को अगर सपना पूरा करना है तो हौसले की उड़ान में मेहनत की जान डालनी होगी.

 

Advertisement
Advertisement