scorecardresearch
 

उसैन बोल्ट की बादशाहत बरकरार, 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड

जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में ओलंपिक रिकॉर्ड टाइमिंग के साथ खिताब बरकरार रखा.

Advertisement
X
उसैन बोल्ट
उसैन बोल्ट

जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में ओलंपिक रिकॉर्ड टाइमिंग के साथ खिताब बरकरार रखा.

Advertisement

बोल्ट ने रविवार रात हुई इस स्पर्धा में 9.63 सेकंड का ओलंपिक रिकॉर्ड समय निकाला जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज समय है.

दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वालों में बोल्ट के उत्तराधिकारी माने जाने वाले जमैकाई हमवतन और साथी योहान ब्लैक ने 9.75 सेकंड के साथ रजत पदक पर कब्जा किया. ब्लैक ने यह समय निकालकर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की.

वर्ष 2004 ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी और चार साल के डोपिंग प्रतिबंध से वापसी कर रहे अमेरिकी जस्टिन गैटलिन ने 9.79 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीता.

अमेरिकी धावक टायसन गे (9.80 सेकंड) और रेयान बैली (9.88 सेकंड) क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

जीत के बाद बोल्ट ने कहा, ‘मुझे दिग्गज कहलाने के लिए यह (200 मीटर दौड़) जीतनी होगी. यह मेरी मुख्य स्पर्धा है. मैं खुद को कमजोर नहीं होने दूंगा.’

Advertisement

बोल्ट ने कहा, ‘जब योहान ब्लैक ने मुझे दो बार हराया तो मैं जाग गया और मेरी आंखें खुल गईं. यह इस तरह था जैसे कि वह आए, उन्होंने मेरे दरवाजे पर खटखटाया और कहा कि यह ओलंपिक वर्ष है, क्या तुम तैयार हो?.’

बोल्ट ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं था कि यह रेस ऐसी रहने वाली है.’ बोल्ट की इस सफलता पर खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने खूब जश्न मनाया और ‘उसैन, उसैन’ के नारे लगाए.

असाफा पावेल के लिए यह दौड़ निराशाजनक रही क्योंकि वह चोटिल थे और वह आठवें स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement