scorecardresearch
 

वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास से स्थानीय दर्शकों में पहले टेस्ट के प्रति रुचि घटी

स्टार स्थानीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला से ठीक पहले संन्यास लेने से स्थानीय दर्शकों की यहां होने वाले पहले टेस्ट में रुचि कम हो गई है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और ईशांत शर्मा
महेंद्र सिंह धोनी और ईशांत शर्मा

स्टार स्थानीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला से ठीक पहले संन्यास लेने से स्थानीय दर्शकों की यहां होने वाले पहले टेस्ट में रुचि कम हो गई है.

Advertisement

टीम इंडिया ने उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में सुबह जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने शाम को अभ्यास किया लेकिन इस दौरान स्टेडियम खाली पड़ा था क्योंकि स्थानीय लोगों में उन्हें देखने को लेकर अधिक रुचि नहीं थी.

हैदराबाद क्रिकेट संघ के अधिकारी जहां लक्ष्मण को आखिरी बार खेलते हुए नहीं देख पाने पर अप्रसन्नता जता चुके हैं वहीं क्यूरेटर वाईएल चंद्रशेखर भी भावुक हो गए.

चंद्रशेखर ने कहा, ‘हम सभी इस फैसले से सकते में हैं. उसने कड़ी तैयारी की थी, हाल में दो शतक जमाए थे जिसमें से एक जिमखाना ग्राउंड पर था जिसका विकेट मैंने तैयार किया था. लेकिन हम सभी दुखी हैं कि वह यहां नहीं खेल रहा है. उसे इस विकेट पर खेलने में मजा आता.’ नवंबर 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रा टेस्ट के दौरान सपाट विकेट तैयार करने के लिए आलोचना झेलने वाले चंद्रेशेखर ने भरोसा जताया कि इस बार यह पिच नतीजा देगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने ऐसा विकेट तैयार किया है तो पांच दिन तक टूटेगा नहीं. साथ ही दूसरे दिन के बाद से स्पिनरों को इससे कुछ मदद मिलने लग जाएगी.’

विकेट पर बहुत थोड़ी सी घास नजर आ रही है जो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी के साथ उतरने के लिए प्रेरित कर सकती है.

चंद्रशेखर ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट के बाद हमने दोबारा विकेट तैयार की है और लाल मिट्टी को बदल दिया है. अब यह काली और लाल मिट्टी का मिश्रण है जिससे उछाल भी मिलेगा और स्पिनरों को मदद भी मिलेगी. हमें इस बार नतीजा निकलने की उम्मीद है.’ चंद्रशेखर ने साथ ही कहा कि भारत ने इस मैदान पर अपना पिछला मैच जीता था जब उसने नवंबर 2011 में इंग्लैंड को वनडे मैच में शिकस्त दी थी.

राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के संन्यास के साथ टीम में एकमात्र सीनियर खिलाड़ी बचे सचिन तेंदुलकर को युवाओं को टिप्स देते हुए देखा गया. टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज तेंदुलकर ने कुछ समय नेट पर अभ्यास भी किया लेकिन वह उस समय वापस लौट गए जब मैदान में रखा उनका हेलमेट गेंद लगने से टूट गया.

टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी बाउंसर से बल्लेबाजों को परेशान किया.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग को भी इस दौरान मध्यम तेज गति की गेंदबाजी करते हुए देखा गया. कप्तान धोनी अंत में बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने अपने दमदार शॉट से कई गेंदें बाउंड्री से बाहर भेजीं.

Advertisement
Advertisement