बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदकधारी और दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर सिंह (75 किग्रा) समेत चार मुक्केबाजों ने राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्के किये.
पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले विजेंदर ने नामीबिया के इलियास नाशिवेला के खिलाफ स्टाइल से पहले ही राउंड में एक मिनट 22 सेकेंड के अंदर 2-0 से चित्त कर दिया.
खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों ने ‘चीयर’ शुरू ही किया था कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को तीसरे ही पंच में नीचे गिरा दिया और दर्शक हैरान होकर देखने लगे.
विजेंदर से जब पूछा गया कि अगली बाउट भी नाकआउट होगी तो उन्होंने कहा, ‘मैं तो पूरी बाउट खेलना चाहता हूं, मैं नाक आउट नहीं चाहता, यह हो जाता है. अब मेरा ध्यान अगली बाउट पर है और कोई भी प्रतिद्वंद्वी कमजोर नहीं होता.’
मार्च में हुई राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले विजेंदर का सामना अब इंग्लैंड के एंथोनी ओगोगो से होगा, जिन्होंने कनाडा के युव्स उलेसे को 6-2 से मात दी.