scorecardresearch
 

एबा ने विकास की जीत का फैसला पलटा, ओलंपिक से बाहर

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एबा) ने भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन (69 किग्रा) को प्रीक्वार्टर फाइनल में मिली जीत का फैसला समीक्षा के बाद पलट दिया जिससे विकास लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.

Advertisement
X
विकास कृष्णन
विकास कृष्णन

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एबा) ने भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन (69 किग्रा) को प्रीक्वार्टर फाइनल में मिली जीत का फैसला समीक्षा के बाद पलट दिया जिससे विकास लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.

20 वर्षीय विकास ने शुक्रवार रात रोमांचक मुकाबले में इरोल स्पेंस को 13-11 से हराया था लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम प्रबंधन की ओर से दायर अपील पर फैसले की समीक्षा करने के बाद एबा ने अमेरिकी मुक्केबाज को 15 . 13 से विजेता घोषित कर दिया.

एबा ने प्रतियोगिता ज्यूरी द्वारा इस बाउट की समीक्षा करने के बाद बयान में कहा कि ‘रतीय मुक्केबाज ने केवल तीसरे दौर में ही नौ फाउल किये थे. हालांकि रेफरी ने केवल एक चेतावनी दी.

इसमें कहा गया कि दूसरे दौर में 02 मिनट 38 सेकंड के समय भारत के मुक्केबाज ने जानबूझकर अपना गमशील्ड :मुक्केबाजों द्वारा मुंह की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त उपकरण:थूका. हालांकि रेफरी ने कोई चेतावनी नहीं दी. इन निष्‍कर्षों के आधार पर ज्यूरी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्पेंस को चार अंक देने का फैसला किया जिससे वह विजेता हो जाते हैं.

Advertisement

एबा ने कहा कि रेफरी को भारतीय मुक्केबाज को कम से कम दो चेतावनी देनी चाहिए थीं. इसमें कहा गया कि अमेरिकी मुक्केबाज को कम से कम चार अंक और मिलने चाहिए थे. इसलिए अंतिम स्कोर अमेरिकी मुक्केबाज के पक्ष में 15-13 होना चाहिए. विरोध को स्वीकार किया जाता है और अमेरिकी मुक्केबाज स्पेंस को विजेता घोषित किया जाता है.

विश्व चैंपियनशिप मे विजेंदर के बाद एकमात्र कांस्य पदक विजेता विकास को देश की ओर से पदक की बड़ी आस माना जा रहा था. गौरतलब है कि लंदन ओलंपिक में मुक्केबाजी स्पर्धाएं कई बार विवादों में रहीं हैं और एबा की स्कोरिंग प्रणाली की कड़ी आलोचना हुई है. भारत भी सुमित सांगवान :81 किग्रा: को मिली हार के फैसले पर विरोध जता चुका है लेकिन भारत की अपील खारिज कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement