आईसीसी विश्व टी20 एकादश में जगह बनाने वाले विराट कोहली अकेले भारतीय रहे जबकि इसमें चैंपियन वेस्टइंडीज और उपविजेता श्रीलंका के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. कोहली ने पांच मैचों में 185 रन बनाये थे.
महिला एकादश में पूनम राउत अकेली भारतीय हैं. पुरूष टीम में सुरेश रैना 12वें खिलाड़ी चुने गए.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार श्रीलंका और वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ी पुरुष टीम में हैं. महेला जयवर्धने को इसका कप्तान चुना गया.
महिला टीम में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता इंग्लैंड के कुल नौ खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड की कप्तान चालरेट एडवर्डस को कप्तान चुना गया. एडवर्डस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.
विशेषज्ञों द्वारा चुनी गई टीम में आंकड़े ही चयन का आधार नहीं थे. श्रीलंकाई पिचों पर टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना गया. इसमें श्रीलंका के तीन, वेस्टइंडीज के दो, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के भी एक-एक खिलाड़ी हैं.
आईसीसी विश्व टी20 श्रीलंका 2012 की टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टीम इस प्रकार है:
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), शेन वाटसन (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), महेला जयवर्धने (श्रीलंका, कप्तान), ल्यूक राइट (इंग्लैंड), ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड, विकेटकीपर), मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), सईद अजमल (पाकिस्तान) और अजंता मेंडिस (श्रीलंका). 12वां खिलाड़ी: सुरेश रैना (भारत)
आईसीसी विश्व टी20 श्रीलंका 2012 की टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ महिला टीम इस प्रकार है:
चालरेट एडवर्डस (इंग्लैंड, कप्तान), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), पूनम राउत (भारत), लारा मार्श (इंग्लैंड), सारा टेलर (इंग्लैंड, विकेटकीपर), लिसा स्थालेकर (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), जूली हंटर (ऑस्ट्रेलिया), एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड) और एरिन बर्मिंघम (न्यूजीलैंड). 12वीं खिलाड़ी: जेस कैमरन (ऑस्ट्रेलिया)