सीनियर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये शनिवार को चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 के शुरुआती मैच में आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलने को तैयार हैं.
हाल में कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के सुपर आठ चरण के अंतिम मैच के दौरान सहवाग के टखने की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. दिल्ली डेयरडेविल्स के एक अधिकारी ने कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग का कर्क रसेल ने फिटनेस टेस्ट लिया. इसमें वह पास हो गये और उन्हें शुरू से टूर्नामेंट में खेलने के लिये फिट घोषित कर दिया गया.’
सहवाग सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी खेले. हालांकि अभ्यास मैच खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा क्योंकि वह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की यॉर्कर पर शून्य पर आउट हो गये.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बिग बैश चैंपियन के खिलाफ केवल 107 रन ही बना सकी. डेयरडेविल्स के कप्तान महेला जयवर्धने और स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हालांकि इस मैच में नहीं खेले थे.
वार्नर को आराम दिया गया जबकि जयवर्धने को दांत के डाक्टर के पास जाना था इसलिये वह इस मैच के लिये उपलब्ध नहीं हो सके.