विश्वकप के सह मेजबान भारत को तब शर्मसार होना पड़ा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने काम पूरा नहीं होने के कारण ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स से भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाला मैच छीनकर इसे किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने का फैसला किया.
आईसीसी ने अभी यह तय नहीं किया है कि यह महत्वपूर्ण मैच अब किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘मैच स्थल निरीक्षण दल, जिसमें टूर्नामेंट निदेशक, केंद्रीय आयोजन समिति (सीओसी) और आईसीसी के सदस्य शामिल थे, ने आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने वाले पांच स्थानों की रिपोर्ट पेश की.’’
बयान के अनुसार, ‘‘निरीक्षण दौरे के बाद श्रीलंका के तीन स्थलों कोलंबो, हम्बनटोटा और पाल्लेकेले के अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को तय समयसीमा के अंदर बचा हुआ थोड़ा काम पूरा करने की शर्त पर मंजूरी दी गयी है. विशेषज्ञों की रिपोर्ट में हालांकि साफ किया है कि कोलकाता का ईडन गार्डन्स भारत और इंग्लैंड के बीच 27 फरवरी को होने वाले मैच के लिये स्वीकार्य समयसीमा तक तैयार नहीं हो पाएगा.’’
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने आईसीसी के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ईडन मैच तक तैयार हो जाएगा.